शहर के कोंचिंग व लॉज की सुरक्षा मानकों की होगी जांच
डीएम ने अनुमंडलवार बनायी 7 सदस्यीय टीम शहर के कोंचिंग व लॉज की सुरक्षा मानकों की होगी जांच शहर के कोंचिंग व लॉज की सुरक्षा मानकों की होगी...
डीएम ने अनुमंडलवार बनायी 7 सदस्यीय टीम
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
नई दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में अचानक पानी भर जाने की वजह से पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गयी थी। घटना होने के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने दुखद घटनाओं की रोकथाम के लिए कोचिंग संस्थानों की जांच कराने का आदेश दिया है। डीएम ने अनुमंडलवार एसडीओ की अध्यक्षता ने सात सदसीय टीम गठित किया है। दो हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ, बीईओ, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता व संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष को सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
इन बिंदुओं पर होगी जांच :
कोचिंग संस्थानों के निबंधन की स्थिति, सुरक्षा मानकों की स्थिति, भवन बाईलॉज के अनुपालन की स्थिति, अग्निशमक की व्यवस्था, कोचिंग संस्थान के प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था, आकस्मिक स्थिति में निपटने की व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।