ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफमानवाधिकार संरक्षण में अहम होती है पुलिस की भूमिका- दिलीप

मानवाधिकार संरक्षण में अहम होती है पुलिस की भूमिका- दिलीप

अधिवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। पुलिस खुले मन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो एक हद तक आमलोगों को उनका अधिकार मिल सकता है।...

मानवाधिकार संरक्षण में अहम होती है पुलिस की भूमिका- दिलीप
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 04 Aug 2017 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अधिवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। पुलिस खुले मन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो एक हद तक आमलोगों को उनका अधिकार मिल सकता है। अधिवक्ता श्री सिन्हा शुक्रवार को हिलसा थाना परिसर में ‘पुलिस के लिए मानवाधिकार विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस एक ऐसी व्यवस्था का अंग है जिसका सीधे जुड़ाव आमलोगों से होता है। कोई भी पीड़ित पक्ष सबसे पहले न्याय के लिए पुलिस के पास आता है। अगर शुरुआती दौर में ही पीड़ित पक्ष के दर्द को समझ कर पुलिस को सहयोगात्मक भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए। ऐसा करने से आमजनों में पुलिस के प्रति जहां विश्वास बढता है वहीं पीड़ित पक्ष के अधिकारों की रक्षा भी हो जाती है। इधर वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे न केवल पुलिस बल्कि पब्लिक को भी मानवाधिकार का बोध कराया। बच्चों ने कहा कि समय बदला, माहौल बदला लेकिन पुलिस की कार्यशैली में उतना बदलाव नहीं हो पाया जिसकी उम्मीद की जाती है। बच्चों ने कहा कि मानवाधिकार कानून लागू हो जाने के बावजूद कतिपय पुलिस वाले हनन करने से बाज नहीं आ रहे। अपराधियों को पकड़ने के बाद उसे बेबजह हाजत में बंद रखना और मारपीट कर झूठ-सच उगलवाने की पुलिसिया परम्परा अभी भी जारी है जिसकी इजाजत मानवाधिकार कानून नहीं देता। बच्चों ने आमलोगों को मानवाधिकार कानून के उल्लंघन के लिए जिम्मेवार बताया। बच्चों ने कहा कि किसी भी अपराधी को पकड़कर आमजनों द्वारा पीटा जाना या फिर भीड़ में पुलिस तथा अन्य पदाधिकरी पर हमला करना भी मानवाधिकार का उल्लंघन है। पुलिस तथा पब्लिक को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिसकी इजाजत कानून नहीं देता। इस मौके पर डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा, समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, राजकिशोर प्रसाद एवं अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।प्रतिभागियों को मिला सम्मानहिलसा। निज संवाददाताहिलसा थाना परिसर में ‘पुलिस के लिए मानवाधिकार विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार (शिवगुरु इंटरनेशल स्कूल), द्वितीय स्थान पर चांदनी चतुर्वेदी (नव नालंदा अकादमी) तथा तृतीय स्थान पर रोहित भारद्वाज (आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर) रहे। इन प्रतिभागियों को गोल्डन कप देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें