
नवादा में ट्रक लूटा, चालक को फेंका चंडी में
संक्षेप: खाद्य तेल ट्रक को ले गये बदमाश, चालक को किया अचेत नवादा में ट्रक लूटा, चालक को फेंका चंडी में नवादा में ट्रक लूटा, चालक को फेंका चंडी में
खाद्य तेल ट्रक को ले गये बदमाश, चालक को किया अचेत चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव के पास शुक्रवार को सड़क किनारे से अचेत हालत में ट्रक के चालक को बरामद किया गया। वह कंबल में लिपटा हुआ था। होश आने पर खुलासा हुआ कि बदमाशों ने चालक को बेहोश कर खाद्य तेल लदा ट्रक लूट लिया। लूटपाट नवादा में हुई है। चालक को बेहोश कर चंडी में फेंक दिया गया। लूटपाट का आरोप नशाखुरानी गिरोह पर लगाया जा रहा है। चालक नवादा जिला के नवडीहा निवासी पंकज कुमार का इलाज अस्पताल में कराया गया है। ट्रक मालिक अजीत कुमार ने बताया कि कोलकाता से ट्रक पर तेल लोड कर नवादा की ओर आ रहा था।

रजौली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने बातों में फंसाकर चालक को नशे की दवा खिला दी। उसके बेहोश होने पर उसे कंबल में लपेटकर चंडी में सड़क किनारे फेंक दिया। बदमाश ट्रक को लेकर चले गये। इससे पहले बिहारशरीफ में बदमाशों ने वाहन में लगा जीपीएस निकालकर फेंक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




