Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफRevenue Officials Protest by Wearing Black Bands Demand End to Coercive Actions

रिवाइज : काली पट्टी लगाकर राजस्व कर्मचारी कर रहे काम

काली पट्टी लगाकर राजस्व कर्मचारी कर रहे कामकाली पट्टी लगाकर राजस्व कर्मचारी कर रहे कामकाली पट्टी लगाकर राजस्व कर्मचारी कर रहे कामकाली पट्टी लगाकर राजस्व कर्मचारी कर रहे कामकाली पट्टी लगाकर राजस्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 Aug 2024 04:21 PM
share Share

काली पट्टी लगाकर राजस्व कर्मचारी कर रहे काम 9 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे विरोध, कहा-बंद हो कार्रवाई बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नौ सूत्री मांगों को लेकर जिले के राजस्व कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे हैं। 5 से 8 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। जिले में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों को बर्खास्त व निलंबन की कार्रवाई को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों का पक्ष सुने बिना की दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। बिना पक्ष सुने एकतरफा कार्रवाई की किया जाना न्याय नहीं है। संघ के लोगों ने कहा कि राजस्व कर्मचारी कई तरह के तनाव व दबाव झेलते हुए काम कर रहे हैं। इस दर्द को समझने वाला कोई नहीं है। इन मांगों को लेकर जता रहें विरोध: राजस्व कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई बंद की जाये। निलंबित राजस्व कर्मचारियों का निलंबन वापस हो। राजस्व कार्यों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का कार्य नहीं दिया जाये। प्रतिवेदित मामले जिसमें वाद की सुनवाई का अधिकार सक्षम प्राधिकार को है, उसमें कर्मचारी को दोषी बनाकर निलंबन या बर्खास्त करना बंद किया जाये। स्वैच्छिक आधार सीडिंग के मामलों में रैयतों की उदासीनता से कम आधार जोड़ने के आधार पर प्रपत्र 'क' व निलंबन वेतन बंद करना बंद की जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें