रिटायर्ड अधिकारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बिहारशरीफ में सेवानिवृत प्रशाखा पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद ने सीएम को पत्र लिखकर अपनी पत्नी सोना देवी के नाम की 94 डिसमिल जमीन की वापसी की मांग की है। उनके अनुसार, बटाईदार ने जमीन पर कब्जा कर लिया है...

बिहारशरीफ। निज प्रतिनिधि। जमीन वापस दिलाये जाने के लिए पटना प्रक्षेत्रीय आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय से सेवानिवृत प्रशाखा पदाधिकारी पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद ने सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में मेरी पत्नी सोना देवी के नाम से 94 डिसमिल है। जिसका प्लांट संख्या 147, खेसरा नंबर 243 व 144 है। इसका जमाबंदी भी सोनी देवी के नाम पर है। इस जमीन पर बटाईदार ने कब्जा कर लिया है। जमीन छोड़ने व वापस करने के लिए कहने जान मारने की धमकी देता है। संबंधित थाना इस बारे में लिखित शिकायत की गयी है। अब तक ठोस पहल नहीं किये जाने के कारण बटाईदार पररशुराम का मनोबल बढ़ा हुआ है। यादव ने उस जमीन पर कब्जा जमा लिया। कृष्णनंदन प्रसाद ने दिये आवेदन में यह भी लिखा है कि पहले हमलोग खुद जमीन की देखभाल करते थे। हम लोगों के पटना जाने के बाद बटाईदारी ने जमीन पर कब्जा कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।