Residents Protest for Water and Electricity Crisis in Pachna Traffic Disrupted बिजली और पानी के लिए पचना के लोग उतरे सड़क पर , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsResidents Protest for Water and Electricity Crisis in Pachna Traffic Disrupted

बिजली और पानी के लिए पचना के लोग उतरे सड़क पर

बिजली और पानी के लिए पचना के लोग उतरे सड़क पर बिजली और पानी के लिए पचना के लोग उतरे सड़क पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 July 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
बिजली और पानी के लिए पचना के लोग उतरे सड़क पर

बिजली और पानी के लिए पचना के लोग उतरे सड़क पर शेखपुरा - लखीसराय मार्ग पर थम गयी गाड़ियों की रफ्तार लोगों ने कहा, रहते हैं शहरी क्षेत्र में पर सुविधाएं गांव से भी बदतर फोटो 24 शेखपुरा 03 - जाम के कारण शेखपुरा - लखीसराय मार्ग पर लगी वाहनों की कतार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले एक पखवारे से बिजली और पानी संकट का सामना कर रहे नगर परिषद क्षेत्र के पचना के लोगों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। समस्या के समाधान के लिए लोग सड़क पर उतर आये। शेखपुरा - लखीसराय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी।

बाद में पुलिस के समझाने और समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए। सड़क जाम की अगुवाई कर रहे वार्ड पार्षद मो तनवीर और वाटो चौधरी ने कहा कि पचना में दो वार्ड हैं। दोनों वार्डों में नल-जल है। लेकिन, इससे कुछ ही घरों में पानी पहुंच पाता है। हद तो यह कि बार-बार बिजली कट के कारण भीषण गर्मी में लोग पसीने से तर हो रहे हैं। पांच मिनट से अधिक देर तक कभी बिजली ठहरती नहीं है। वार्ड पार्षदों ने कहा कि हमलोग को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर टैक्स तो शहर बाला लिया जा रहा है। लेकिन, सुविधा अब भी गांव वाली ही दी जा रही है। लग गये वाहनों के कतारे, यात्री परेशान: जाम के कारण शेखपुरा - लखीसराय मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गयीं। भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। जाम की सूचना पाकर सदर थाना के दारोगा जयंत कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि पचना के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक अलग से बोरिंग करायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।