मशाल प्रतियोगिता के लिए 5 तक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराएं प्राचार्य
मशाल प्रतियोगिता के लिए 5 तक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराएं प्राचार्यमशाल प्रतियोगिता के लिए 5 तक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराएं प्राचार्यमशाल प्रतियोगिता के लिए 5 तक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन...

मशाल प्रतियोगिता के लिए 5 तक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराएं प्राचार्य शारीरिक शिक्षक व खेल में रुचि रखने वाले शिक्षक किए गए हैं प्रशिक्षित बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मशाल प्रतियोगिता के लिए विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 5 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर निबंधन कराया जाना है। समग्र शिक्षा डीपीओ मो शाहनवाज ने प्राचार्यों को पत्र भेजकर खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों के माध्यम से प्रतिभागियों को पोर्टल पर निबंधन कराने का आदेश दिया है। डीईओ राजकुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर 16 के छात्रों के बीच पांच खेलों में प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। स्कूल स्तरीय सात से 9 जनवरी, 15 से 17 जनवरी तक संकूल स्तर पर तो 20 से 23 जनवरी तक प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। डीएम, डीईओ व जिला खेल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में 4 से 7 फरवरी तक जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता करायी जाएगी। डीईओ ने बताया कि खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकों, शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। छात्रों के बीच पांच खेलों यथा, लंबीकूद, क्रिकेट बॉल-थ्रो, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व बॉलीबॉल प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।