नाबालिग छात्रा से रेप, अनुसूचित जाति थाना में एफआईआर
नाबालिग छात्रा से रेप, अनुसूचित जाति थाना में एफआईआर नाबालिग छात्रा से रेप, अनुसूचित जाति थाना में...

नाबालिग छात्रा से रेप, अनुसूचित जाति थाना में एफआईआर
पुलिस जांच में जुटी, अबतक आरोपी है फरार
शुक्रवार की शाम की घटना, मां को देख आरोपी भागा
शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता।
अरियरी थाना के एक गांव में दलित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर चोरदरगाह के आरोपी रसीद मियां के पुत्र मो सन्नी के खिलाफ अनुसूचित जाति थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी पंचायत की मुखिया का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
दर्ज मुकदमा में बताया गया है कि मां और पुत्री बसेढ़ी देखने शुक्रवार की शाम को गई थी। इसी दौरान छात्रा शौच करने बसेढ़ी में गई और मां कुछ दूरी पर पुत्री का इंतजार करने लगी। कुछ देर के बाद ही छात्रा की चीखने की आबाज आयी तो मां ने देखा कि उसकी पुत्री के साथ आरोपी जबरन गलत काम कर रहा है। मां को देखकर आरोपी भाग निकला। देर शाम को महिला अरियरी थाना पहुंची तो पुलिस ने अनुसूचित जाति थाना भेज दिया गया।
