राजगीर महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
डोली में विनाद व धर्मवीर तो तांगा सज्जा में रामशीला तांगा ने मारी बाजी राजगीर महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत राजगीर महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

डोली में विनाद व धर्मवीर तो तांगा सज्जा में रामशीला तांगा ने मारी बाजी राजगीर, निज संवाददाता। तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डोली व तांगा सज्जा के दौरान प्रतिभागियों की कलाकारी देखते ही बन रही थी। इन कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। डोली में विनोद व धर्मवीर तो तांगा में रामशीला तांगा ने बाजी मारी। डोली सज्जा में पहले स्थान पर रहने वाले विनोद चंद्रवंशी व धर्मवीर चंद्रवंशी को 12 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले हरिनंदन चंद्रवंशी व कमलेश चंद्रवंशी को 10 हजार तो तीसरे स्थान पर रहने वाले कन्हैया चंद्रवंशी व रवि चंद्रवंशी को आठ हजार रुपये दिये गये। आठ डोली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इन्हें मेडल व दो-दो हजार रुपये दिये गये। तांगा में प्रथम स्थान पर रहने वाले रामशीला तांगा को 15 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले कृष्णा तांगा को 10 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले सुपर राजधानी तांगा को आठ हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। चौथे स्थान के राजधानी तांगा को पांच हजार रुपये मिले। पांच तांगा संचालकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो-दो हजार रुपये दिये गये। सभी को डीएम ने पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।