शेखपुरा 01
नेमदारगंज गाँव के लोगों ने 12 साल के प्रिंस की बरामदगी न होने पर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने 36 घंटे में बरामदगी का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल का लोकेशन...
प्रिंस की बरामदगी को लेकर नाराज नेमदारगंज के लोगों ने किया सड़क जाम चार घंटा तक शेखपुरा - बरबीघा एनएच पर वाहनों का आवागमन रहा वाधित एसडीपीओ व सदर थानाध्यक्ष ने 36 घंटे में बरामदगी का दिया आश्वासन तो टूटा जाम मधुवनी में फिरौती मांगने वाले मोबाइल का मिला लोकेशन तो टीम हुआ रवाना 29 शेखपुरा 01 अपहृत के फोटो के साथ सड़क जाम करते लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अपहरण के पांच दिन बीत जाने के बाद भी 12 साल के प्रिंस की बरामदगी नहीं होने से नाराज नेमदारगंज गांव के लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आये। गांव के समीप ही शेखपुरा - बरबीघा एनएच पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पाकर हथियावा थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया पर नाराज लोग सड़को पर ही डटे रहे। बाद में जाम के चार घंटा बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा और सदर थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र कुमार पहुंचे और अपहृत छात्र को 36 घंटे के भीतर बरामद करने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हट पाया। चार घंटा तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। कई वाहन तो रास्ता बदलकर आगे जाने में सफल रहे। खासकर पटना जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। जाम हटने के बाद ही आवागमन सुचारु हो पाया। वही अपहृत के पिता पिन्टु यादव ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुत्र को अगवा करने की आशंका भी जताई है। पिता का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा है और कई दफा जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच पड़ताल कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि छात्र को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा। फिरौती मांगने वाले मोबाइल का लोकेशन मिला मधुवनी में अपहृत छात्र के पिता के मोबाइल फोन के ब्हाटसएप पर 50 हजार फिरौती का रुपया मांगा गया था। पुलिस लगातार इस मोबाइल फोन का लोकेशन खंगाल रही थी। इसी लोकेशन पर पश्चिम बंगाल, कटिहार और दरभंगा में भी छापेमारी की गई थी। एसपी ने बताया कि अब मधुवनी का लोकेशन मिला है और पुलिस टीम को मधुवनी भेज दिया गया है। हलांकि सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार फिरौती मांगने वाले को पुलिस दबोच चुकी है पर एसपी या पुलिस का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। एसपी ने कहा कि जबतक छात्र को बरामद नहीं कर लिया जाता तबतक छापेमारी जारी रहेगी। शनिवार को छात्र को किया गया था अगवा नेमदारगंज के प्रिंस का अपहरण शनिवार को किया गया था। स्कूल से लौटकर घर आया था और खाना खाकर रेलवे लाइन की ओर घुमने गया था। तभी से छात्र लापता है। शनिवार को छात्र का कोई अता पता नहीं चला तो रविवार को हथियावा थाना में मुकद्मा दर्ज किया गया। सोमवार को जब पिता के मोबाइल फोन के ब्हाटसएप पर 50 हजार की फिरौती मांगी गई तब जाकर पुलिस हरकत में आई। इसके बाद से ही पुलिस लगातार छापेामरी कर रही है पर अबतक छात्र को बरामद नहीं किया जा सका है। 2 लापता आवास सहायक को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया बरामद मेहंुस थाना के भदरथी गांव के समीप किया बाइक के साथ बरामद पटना की प्रेमिका के साथ भागने के लिए अपने को किया था गायब 29 शेखपुरा 02 सदर थाना में बरामद आवास सहायक शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर थानाध्यक्ष की तत्परता के कारण लापता आवास सहायक बबलु कुमार को 36 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया गया। आवास सहायक को बाइक के साथ मेहुंस थानाक्षेत्र के भदरथी गांव के समीप एक ईंट भटठा पर बरामद किया गया है। बरामदगी के बाद जब पुलिस ने गायब हाने के संवंध मे ंपूछताछ की तो आवास सहायक के गायब होने के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पटना के चांदमारी रोड में रहने वाली प्रेमिका के साथ भागने के लिए आवास सहायक ने गायब होने की साजिश रची थी। पर थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र कुमार की तत्परता और सूझबूझ से आवास सहायक की चालाकी धरी की धरी रह गई। आवास सहायक शादीशुदा है और एक सयानी पुत्री के साथ दो पुत्री का पिता भी है। पर इश्क का बुखर ऐसा चढ़ा कि नौकरी और परिवार को लात मारकर प्रमिका के साथ जीवन यापन करने के लिए निकला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवास सहायक का मोाबइल लोकेशन जयरामपुर गांव में मिला था। जयरामपुर गांव में जब पुलिस पहुंची तो मोबाइल फोन बंद रहने से लोकेशन नहीं मिलने लगा। फोटो दिखाकर जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो जयरामपुर में एक व्यक्ति से मिलने की बात सामने आई। जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो आवास सहायक का दूसरा मोाबइल नंबर मिला और इसी नबंर का लोकेशन भदरथी गांव बताया। इसी के बाद पुलिस ने आवास सहायक को बरामद कर लिया है। 27 अगस्त की सुबह को बाइक से घाटकुसुम्भा के गगौर जाने के लिए निकला था और तभी से आवास सहायक गायब था। आवास सहायक घाटकुसुम्भा के गगौर पंचायत मे कार्यरत है। आवास सहायक मूलरुप से अरियरी के बरसा गांव का निवासी है जो राजोपुरम कांलोनी में रहता है। गायब होने के बाद पिता राजकुमार सिंह के द्वारा मुकद्मा दर्ज किया गया है। 3 एसीएमओ के कड़क तेबर से जिला का स्वास्थ्य महकमा आया पटरी पर हड़ताल और कार्य बहिष्कार के बाद भी सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी में हुआ कामकाज ओपीडी सेवा बहाल होने से मरीजों को मिली राहत कार्यबहिष्कार करने वाले और हड़ताली कर्मियों ने बिहार सरकार का फंूका पुतला 29 शेखपुरा 03 कलेक्ट्रेट पर पुतला फंुकते स्वास्थ्यकर्मीगण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवााददाता एनएचएम कर्मियों के हड़ताल और जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्य बहिष्कार से जिला की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था एसीएमओ डाॅ0 अशोक सिंह के कड़क तेबर से गुरुवार को पटरी पर लौट आई है। गुरुवार को बैकल्पिक व्यसथ कर एसीएमओ ने सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में ओपीडी सेवा से लेकर जांच एवं दवा का वितरण सहित सभी कम कराया। हलांकि जिला जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम कर्मियों के समर्थन में दूसरे दिन भी सभी कर्मी ने कार्य का बहिष्कार किया। एसीएमओ ने बताया कि बैकल्पिक व्यवस्था कर सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बहाल किया गया है। इससे पहले एसीएमओ ने संघ के लोगों से बात की और सभी काम को चालु कराया। ओपीछी सेवा बहाल होने से जिला के लोगों को राहत मिली और गुरुवार को ओपीडी में, दवा बितरण से लेकर जांच घरों में काफी भीड़ उमड़ी। वही एनएचएम कर्मियों के समर्थन में जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर में प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पर बिहार सरकार का पुतला फूंका। जिला मंत्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस आंदोलन में सुशात कुमार, मुरारी कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने भाग लिया। 4 संजय कुमार उर्फ विजय सिंह बने जदयू के शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर प्रखंड के जयमंगला गांव निवासी संजय कुमार उर्फ विजय सिंह को जदयू का शेखपुरा प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। इनका मनोनयन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा किया गया है। इससे पहले जदयू के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके है। इनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी, डाॅ0 महेश कुमार, ब्रहमदेव महतो, मनोज सिंह सहित कई नेताओं ने वधाई दी है और कहा कि इनके मनोनयन से शेखपुरा जिला में पार्टी को मजबूती मिलेगी। 5 अनाज व्यापारी की दुकान से चोरी करने वाला धराया शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दो दिन पहले शहर के पटेल चैक पर अनाज व्यापारी उपेंद्र महतो की दुकान में चोरी करने वाले दो लोगों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हसनगंज का है। पकड़ा गया एक आरोपी नावालिग है और दूसरा चांदी गांव का है। पूछताछ में इन अरोपियों ने चोरी की बात को स्वीकार करते हुए चार दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।