अपहृत प्रिंस की बरामदगी के लिए नेमदारगंज के लोग उतरे सड़क पर
अपहरण के पांच दिन बाद भी 12 साल के प्रिंस की बरामदगी नहीं होने से नाराज नेमदारगंज गांव के लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आये। चार घंटे के बाद पुलिस ने 36 घंटे में बरामदगी का आश्वासन दिया, तब जाम खत्म हुआ।...
अपहृत प्रिंस की बरामदगी के लिए नेमदारगंज के लोग उतरे सड़क पर 4 घंटे तक शेखपुरा-बरबीघा एनएच पर वाहनों का आवागमन रखा ठप एसडीपीओ व सदर थानाध्यक्ष ने 36 घंटे में बरामदगी का दिया आश्वासन तो खत्म हुआ जाम घटना के पांच दिन गुजर जाने के बाद भी छात्र को बरामद करने में पुलिस नाकाम फोटो 29 शेखपुरा 01 - नेमदारगंज के पास गुरुवार को शेखपुरा-बरबीघा एनएच को जाम करते नाराज लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपहरण के पांच दिन बीत जाने के बाद भी 12 साल के प्रिंस की बरामदगी नहीं होने से नाराज नेमदारगंज गांव के लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आये। गांव के समीप ही शेखपुरा - बरबीघा एनएच को जाम कर दिया। पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। मौके पर हथियावा थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, गुस्साये लोग सड़क पर ही डटे रहे। चार घंटे के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा और सदर थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र कुमार पहुंचे। अपहृत छात्र को 36 घंटे के भीतर बरामद करने का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। इस दौरान चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। दूर-दराज जाने वाले वाहनों को रास्ता बदलकर आगे निकलना पड़ा। अपहृत के पिता पिन्टु यादव ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुत्र को अगवा करने की आशंका जतायी है। पिता का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा है। कई दफा जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अपहृत छात्र को जल्द बरामद कर लिया जाएगा। फिरौती मांगने वाले मोबाइल का लोकेशन मिला मधुवनी: अपहरण की घटना के दो दिन बाद अपहृत छात्र के पिता के मोबाइल के व्हाट्सएप पर 50 हजार फिरौती मांगी गयी थी। पुलिस लगातार इस मोबाइल फोन का लोकेशन खंगाल रही है। लोकेशन के आधार पर अबतक पश्चिम बंगाल, कटिहार और दरभंगा में छापेमारी की गई है। एसपी ने बताया कि अब मधुवनी का लोकेशन मिला है और पुलिस टीम को वहां भेज दिया गया है। हालांकि, सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार फिरौती मांगने वाले को पुलिस दबोच चुकी है। परंतु, पुलिस के कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि जबतक छात्र को बरामद नहीं कर लिया जाता, तबतक छापेमारी जारी रहेगी। शनिवार को छात्र का हुआ था अपहरण: नेमदारगंज के प्रिंस का अपहरण शनिवार को किया गया था। स्कूल से लौटकर वह घर आया था और खाना खाकर रेलवे लाइन की ओर घुमने गया था। तभी से छात्र गायब है। शनिवार की देर शाम तक छात्र का कोई अता-पता नहीं चला तो रविवार को हथियावा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को जब पिता के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर 50 हजार की फिरौती मांगी गई तब जाकर पुलिस हरकत में आयी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।