पंचायत समिति की बैठक से गायब रहे कई अधिकारी
कई अधिकारी बिना अनुमति के ही चले गये, सदस्यों ने जताया पंचायत समिति की बैठक से गायब रहे कई अधिकारी पंचायत समिति की बैठक से गायब रहे कई अधिकारी

कई अधिकारी बिना अनुमति के ही चले गये, सदस्यों ने जताया विरोध नगरनौसा में पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा नगरनौसा, निज संवाददता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने की। बैठक से कई पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। वहीं, कुछ पदाधिकारी बिना अनुमति के ही बैठक से चले गये। प्रमुख व अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। प्रमुख ने बताया कि सीडीपीओ, एमओ, एलईओ, बीईओ, पीएचईडी व बिजली विभाग के जेई अनुपस्थित थे। महिला पर्यवेक्षक व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बिना अध्यक्ष की अनुमति के ही बैठक से चले गये। इसपर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जतायी है। जमाबंदी में सुधार, परिमार्जन व म्यूटेशन में देरी के मुद्दे पर अधिकाारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। प्रखंड के निरीक्षण के दौरान पता चला कि हर दिन 30 से 40 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहते हैं। टीएचआर के वितरण में गड़बड़ी होती है। इस मामले में सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी ने कोई जवाब नहीं दिया। बैठक में अतिक्रमण पर भी ध्यान आकर्षित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।