रिवाइज : भाकपा के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध
रिवाइज : भाकपा के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध रिवाइज : भाकपा के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध रिवाइज : भाकपा के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) प्रतिनिधियों ने मंसूर नगर पार्टी कार्यालय से मार्च निकाला तथा अस्पताल चौक पर प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला मंत्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भाजपा बार-बार बाबा साहेब को अपमानित कर रहा है। इसका हमसभी विरोध करते हैं। शिवकुमार यादव ने कहा कि किसी भी महापुरुष के बारे में टिप्पणी करने से पहले बड़े नेताओं को एक बार सोचना अवश्य चाहिए। बाबा साहेब सबके आदर्श हैं। मौके पर सत्येंद्र कृष्णन, डॉ. मनोज कुमार, उमेश चंद चौधरी, विष्णु देव पासवान, दिनेश सिंह, सूबेलाल पंडित, माहेश्वरी सिंह व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।