Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsProtest in Sarmera for 200 Units Free Electricity and Addressing Rising Crime in Bihar

गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए सरमेरा में किया प्रदर्शन

गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए सरमेरा में किया प्रदर्शन गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए सरमेरा में किया प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 28 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए सरमेरा में किया प्रदर्शन बिहार सरकार से हक दो वादा निभाओ की मांग की बढ़ते अपराध पर जतायी चिंता फोटो : सरमेरा प्रदर्शन : सरमेरा बाजार में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते भाकपा माले के शैलेश कुमार यादव व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। हक दो वादा निभाओ व गरीबों को हर माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरमेरा बाजार में प्रदर्शन किया। भाकपा माले के सरमेरा प्रभारी शैलेश कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने 94.5 लाख परिवारों को अतिनिर्धन बताया था। उनकी मदद करने का वादा किया था। उसे पूरा किया जाय। मकसूदन शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। हरनौत प्रभारी बिरेश कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन, अपराधियों की बहार है। उन्होंने नवादा में महादलित परिवार के घर जलाने से लेकर गया में महादलित बच्चियों के साथ रेप का मामला पर चिंता जतायी। कहा कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। प्रदर्शन में श्रवण कुमार, मीना देवी, रामजतन रविदास, नगीना मांझी, फुलमंती देवी, संजू देवी, रूबी देवी, नीरान देवी, संगीता देवी, लीलो, शामो, सुनैना, सर्विला, मीना, सारो, दयमंती, रिंकू, मंजू, कुंदन, सन्नी, संजीत, चंदन, सतेन्द्र, दिनेश, रामबली पासवान, सदन, श्रवण दास, मुनेश्वर मांझी, अवध प्रसाद, चलीतर मांझी, चंदन रविदास, सुहाता देवी, कमला देवी, सकुनी देवी व अन्य शामिल थीं। ारो देवी व सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें