संस्कृति और सभ्यता की रक्षा सरकार की प्राथमिकता-मंत्री
राजगीर प्रखंड के दोगी गांव में किया महोत्सव का उद्घाटन संस्कृति और सभ्यता की रक्षा सरकार की प्राथमिकता-मंत्री संस्कृति और सभ्यता की रक्षा सरकार की...

राजगीर प्रखंड के दोगी गांव में किया महोत्सव का उद्घाटन
फोटो:
दोगी-राजगीर के दोगी गांव में रविवार को दोगी महोत्सव का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव व अन्य।
राजगीर, निज प्रतिनिधि।
प्रखंड के दोगी गांव में रविवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर एकदिवसीय दोगी महोत्सव का आयोजन किया गया। मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बिहार की संस्कृति व सभ्यता की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सांस्कृतिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। नवरात्री में इस सुदूर क्षेत्र में सांस्कृति कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग संस्कृति व विरासत से जुड़े रहें। गांव के लोग नाटक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम से संस्कृति की पहचान होती है। उन्होंने लोगों से शराब को हाथ नहीं लगाने का संकल्प दिलाया। सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार जेपी, लोहिया व कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा कर रहे हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। एमएलसी ने कहा कि नवरात्रि में माता के स्वरूपों का वंदन करते हैं। जिस तरह हम नवरात्र में बेटियों का सम्मान करते हैं, उसी तरह हमेशा कन्याओं को माता के रूप में देखना होगा। महोत्सव में एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी प्रदीप कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, मुखिया इंदु देवी, प्रमुख रानी देवी, महेंद्र रविदास, भीम यादव, मुन्ना कुमार, जयराम सिंह आदि मौजूद थे।
