Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफPower Outage in Biharsharif Leaves Villagers Struggling for Water

रहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजली

रहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 27 Aug 2024 03:26 PM
share Share

मंगलवार की सुबह पानी के लिए परेशान हुए लोग हल्की बारिश में भी कट जाती है लाइन बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई विद्युत उपकेन्द्र से प्रखंड की नौ पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। व्यवस्था ऐसी है कि हल्की बारिश में ही लाइन कट जाती है और घंटों नहीं आती है। सोमवार की रात को भी ऐसा ही हुआ। बारिश के कारण रहुई महादलित टोला समेत कई गांवों में रातभर बिजली गुल रही। मंगलवार की सुबह लोग पानी के लिए परेशान हो गये। ग्रामीण संजय कुमार, मीना देवी आदि ने बताया कि गंज-गोबरिया फीडर में हमेशा फॉल्ट की समस्या बनी रहती है। रहुई दलित व महादलित टोले में पेयजल का एक मात्र साधन नल-जल योजना है। बिजली नहीं रहने की वजह से लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ता है। हद तो यह कि बिना सूचना के कभी रातभर तो कभी दिनभर बिजली गुल रहती है। बिजली कब मिलेगी इसकी जानकारी भी नहीं मिलती है। उपकेन्द्र के कर्मी फोन नहीं उठाते हैं। जेई व एई भी फोन नहीं उठाते हैं। इसकी शिकायत पेशौर गांव के एक किसान डीएम से कर चुके हैं। धमौली कॉल सेंटर के कर्मी ने बताया कि रात में ब्रेकडाउन हो गया था। मंगलवार की सुबह नौ बजे बिजली बहाल कर दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें