रहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजली
रहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई प्रखंड के कई गांवों में रातभर गुल रही बिजलीरहुई...
मंगलवार की सुबह पानी के लिए परेशान हुए लोग हल्की बारिश में भी कट जाती है लाइन बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई विद्युत उपकेन्द्र से प्रखंड की नौ पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। व्यवस्था ऐसी है कि हल्की बारिश में ही लाइन कट जाती है और घंटों नहीं आती है। सोमवार की रात को भी ऐसा ही हुआ। बारिश के कारण रहुई महादलित टोला समेत कई गांवों में रातभर बिजली गुल रही। मंगलवार की सुबह लोग पानी के लिए परेशान हो गये। ग्रामीण संजय कुमार, मीना देवी आदि ने बताया कि गंज-गोबरिया फीडर में हमेशा फॉल्ट की समस्या बनी रहती है। रहुई दलित व महादलित टोले में पेयजल का एक मात्र साधन नल-जल योजना है। बिजली नहीं रहने की वजह से लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ता है। हद तो यह कि बिना सूचना के कभी रातभर तो कभी दिनभर बिजली गुल रहती है। बिजली कब मिलेगी इसकी जानकारी भी नहीं मिलती है। उपकेन्द्र के कर्मी फोन नहीं उठाते हैं। जेई व एई भी फोन नहीं उठाते हैं। इसकी शिकायत पेशौर गांव के एक किसान डीएम से कर चुके हैं। धमौली कॉल सेंटर के कर्मी ने बताया कि रात में ब्रेकडाउन हो गया था। मंगलवार की सुबह नौ बजे बिजली बहाल कर दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।