ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफजिस बूथ पर दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं तो मतदान स्थगित

जिस बूथ पर दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं तो मतदान स्थगित

मामलों में निर्वाचन आयोग को ससमय मतदान स्थगित करने और पुनर्मतदान करने के लिए अनुशंसा...

जिस बूथ पर दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं तो मतदान स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 17 Oct 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज सत्ता संग्राम

जिस बूथ पर दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं तो मतदान स्थगित

शेखपुरा। एक संवाददाता

विधानसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर दो घंटे तक किसी कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाती है तो उन बूथों पर मतदान की प्रक्रिया स्थगित मानी जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक ऐसे मामलों में निर्वाचन आयोग को ससमय मतदान स्थगित करने और पुनर्मतदान करने के लिए अनुशंसा करेंगे।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में इस संबंध में जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी के साथ ही सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदा-कदा बूथ पर मतदान प्रक्रिया दो घंटे तक किसी कारण बाधित हो जाती है अर्थात मतदान दो घंटे तक प्रारंभ नहीं हो पाती है, वैसे में लंबे समय तक मतदान स्थगित रहने के कारण कई मतदात वोट से वंचित रह जाते हैं। उसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ताकि, कोई मतदाता वोट देने से वंचित न रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें