घर में घुस पुलिस ने की परिजन से मारपीट, लोग नाराज
घर में घुस पुलिस ने की परिजन से मारपीट, लोग नाराज घर में घुस पुलिस ने की परिजन से मारपीट, लोग नाराज

घर में घुस पुलिस ने की परिजन से मारपीट, लोग नाराज चेवाड़ा, निज संवाददाता। करंडे थाने की पुलिस की मनमानी से लोगों में काफी नाराजगी है। मुखिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग शुक्रवार को थाना पहुंचकर अपनी नाराजगी जतायी। साथ ही वरीय अधिकारियों से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मुखिया भरत यादव ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की जगह भोलेभाले लोगों को वेबजह तंग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात पंचायत के भिखनी गांव निवासी लंदन केवट के घर बिना कोई एफआईआर और वारंट के पुलिस घुस गई। इस दौरान ललन केवट के पुत्र परमांनन्द केवट के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया।
इधर, थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि हंसापुर गांव का एक लाल वारंटी है, जिसे गिरफ्तार करने के उद्देश्य से उसके ससुराल भिखनी गांव के ललन केवट के घर में सर्च अभियान चलाया गया था। परिजन के साथ मारपीट करने और मोबाइल छीनने का लगाया गया आरोप गलत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




