Police Arrest Two ATM Fraudsters with 25 Cards and 60 500 Cash in Sheikhpura शेखपुरा 02, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolice Arrest Two ATM Fraudsters with 25 Cards and 60 500 Cash in Sheikhpura

शेखपुरा 02

शेखपुरा में पुलिस ने दो ठगों को एटीएम से पैसे निकालते समय पकड़ा। दोनों के पास से 25 एटीएम कार्ड और 60500 रुपये नकद बरामद हुए। दोनों ने स्वीकार किया कि वे साइबर ठगी के गिरोह से जुड़े हैं। उनकी पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 6 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 02

एटीएम से रुपया निकासी करते दो ठग को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा 25 एटीएम व 60500 नकद भी बरामद, किंगपीन पकड़ से बाहर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कलेक्ट्रेट रोड में उस समय अफरा - तफरी मच गई जब डायल 112 की टीम महाराष्ट्रा बैंक के एटीएम के पास पहुंची। पुलिस को देखकर सकपकाये दो युवक भागने का प्रयास करने लगे पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पकड़े गये दोनों युवक की जब तालाशी ली गई तो दोनों के पास से 25 एटीएम कार्ड और नकद 60500 रुपया बरामद किया गया हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार कर लिया कि वो साइबर ठग गिरोह से जुड़े हुए है।

पकड़े गये युवक की पहचान बरबीघा के किशनपुर गांव का सुरज कुमार और शेखपुरा के जीयनबीघा गांव का प्रेमजीत कुमार है। साइबर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि सुरज कुमार के पास से दो मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड और नकद 29000 हजार रुपयसा बरामद किया गया है। वही दूसरे आरोपी प्रेमजीत कुमार के पास से एक मोाबइल फोन, 12 एटीएम कार्ड और 31500 रुपया नकद बरामद किया गया है। दोनों आरोपी ने बताया है कि बरबीघा के रजौरा गांव का शिवशंकर कुमार उर्फ लल्लु कुमार दोनों को एटीएम कार्ड और दूसरे के नाम का फर्जी सीम कार्ड उपलब्ध कराता था। रुपया निकासी कर सौंपने के एबज में किंगपीन के द्वारा दोनों को कमीशन दिया जाता था। यह साइबर गिरोह बड़ी - बड़ी कंपनियों का डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का काम करता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किंगपीन शिवशंकर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 3 सिलिंग पंखा खुलकर बालक पर गिरा, घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता चेवाड़ा के केमरा गांव में छत से लटकर चल रहा सीलिंग पंखा ही खुलकर नीचे आ गिरा। पंखे की चपेट मं आने से पाचं साल का मासूम लवकुश कुमार घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बालक बेड पर सो रहा था तभी चालु पंखा नीचे आ गिरा। इस हादसे में बालक के सिर पर चोट लगी है। इस हादसे में बालक की मां भी मामूली रुप से जख्मी हो गई है। 4 अलग - अलग बाइक हादसों में तीन घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पिछले 24 घंटे में अलग - अलग बाइक हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये है। पहला हादसा डीहकुसुम्भा गांव के समीप हुआ जहां पैदल जा रही 35 साल की जुली देवी को एक अज्ञात बाइक चालक ने कुचल डाला। स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया। बाइक चालक भाग निकलने में सफल रहा। वही बारात जाने के क्रम में हथियावां गांव का दिव्यांशु कुमार भी बाइक से गिरकर घायल हो गया हैं। तीसरा हादसा शहर के गिरहिंडा चौक पर हुआ जहां पलंबर का काम कर रहे गौतम कुमार को एक लहरिया कट चला रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। इस हादसे में पलंबर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। 5 लंबित कांडो का तेजी से निपटारे का आदेश शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता क्राइम मीटिंग में एसपर बलिराम कुमार चौधरी ने लंबित कांडो के निष्पादन में तेजी लाने का आदेश केस के अनुसंधानकों को दिया है। मंगलवार को एसपी कार्यालय के कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सभी एसएचओ ने भाग लिया। एसपी ने बताया कि समीक्षा के दौरान हत्या, लूट, रेप और एससीएसटी के लंबित मामलों के निपटारे के लिए अनंसंधानक को समय सीमा निर्धारित कर निपटारा करने का आदेश दिया है। वही भारत और पाकिस्तान के संभावित युद्ध को लेकर माक ड्रील किये जाने के संवंध में एसपी ने कहा कि इस तरह को कोई आदेश नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।