ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफ7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत

7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत

7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले...

7 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की मिले इजाजत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफTue, 27 Apr 2021 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन ने की मांग

सब्जी बेचने वालों से मिलकर ली स्थिति की जानकारी

फोटो:

सब्जी-शहर में सब्जी व फल विक्रेताओं से मिलते ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के लोग।

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी व बीकेएमयू के जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद ने सब्जी व फल विक्रेताओं को शाम 7 बजे तक दुकान लगाने की इजाजत देने की मांग की है। साथ ही फुटपाथी दुकानदारों को मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध करने का अनुरोध किया है। उन्होंने मंगलवार को उनसे मिलकर दुकानदारों की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि सासाराम जिला में एक दुकानदार ने प्रशासन की हरकत से तंग आकर सारी सब्जी सड़क पर फेंक दी। उसका कहना था कि प्रधानमंत्री लाखों की संख्या में भीड़ जमा कर भाषण देते हैं, तब कोरोना कहां चला जाता है। नालंदा में भी यही हाल है। 6 बजे से पहले पुलिस सब्जी दुकानदारों को हटा देती है। इससे दुकानदार की सब्जी नहीं बिक पाती है। साथ ही आमलोगों को भी हरी सब्जी नहीं मिल पाती है। सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन को भी इसपर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें