पटना पुलिस ने नालंदा-शेखपुरा में छापेमारी
पटना पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नालंदा व शेखपुरा में छापेमारी की। रविवार की रात छापेमारी में दोनों जिलों से सात ठगों को पकड़ा गया है। उनके पास से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप व सैकड़ों ग्राहकों की...
पटना पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नालंदा व शेखपुरा में छापेमारी की। रविवार की रात छापेमारी में दोनों जिलों से सात ठगों को पकड़ा गया है। उनके पास से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप व सैकड़ों ग्राहकों की सूची बरामद की गयी है। पटना पुलिस सभी आरोपितों को अपने साथ पूछताछ के लिए पटना ले गयी है। परीक्षा में नंबर बढ़वाने का लालच देकर इन आरोपितों ने कई छात्र-छात्राओं से ठगी की थी। इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसी मामले की छानबीन में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। छापेमारी टीम का नेतृत्व गिरियक इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पटना जिला के कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर कर रहे थे। पुलिस की माने तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपितों को पकड़ा गया है।मैरा गांव में हुई छापेमारीकतरीसराय थाना क्षेत्र के मैरा गांव में सबसे पहले छापेमारी की गयी। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पटना व स्थानीय थाना की टीम ने मैरा से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान इन्द्रदेव प्रसाद व उनके पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। कागजी कार्रवाई के बाद इन्हें पटना पुलिस अपने साथ ले गयी है। पहले भी हुई थी दो की गिरफ्तारीइसके बाद पुलिस की टीम ने शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के रहिंचा गांव में छापेमारी की। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि छापेमारी में टुसी कुमार, धनराज कुमार, कारु पासवान, रंजन कुमार व वासुदेव चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी का आरोप है। सूत्रों की माने तो एक माह पहले भी पटना पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।