राजगीर में 15 को पैरा ओलंपिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता
बिहारशरीफ के राजगीर खेल परिसर में सोमवार को पैरा ओलंपिक चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने और उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य...

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर खेल परिसर में सोमवार को पैरा ओलंपिक चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता होगी। दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करने और उनके खेल कौशल को निखारने के लिए समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन इसका आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में दो खेलों पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड) और पैरा बैडमिंटन में विभिन्न श्रेणियों के तहत 18 साल तक के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नालंदा व नवादा के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी पैरा स्पॉर्ट्स पोर्टल पर ली जा सकती है।
प्रतियोगिता की मुख्य बातें : पैरा बैडमिंटन सिंगल्स (पुरुष एवं महिला), पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड) 100 मीटर, 800 मीटर, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




