पंचायत चुनाव : अस्थावां व करायपरसुराय की मतणगना आज
पंचायत चुनाव : अस्थावां व करायपरसुराय की मतणगना आजपंचायत चुनाव : अस्थावां व करायपरसुराय की मतणगना आजपंचायत चुनाव : अस्थावां व करायपरसुराय की मतणगना आजपंचायत चुनाव : अस्थावां व करायपरसुराय की मतणगना...

पंचायत चुनाव : अस्थावां व करायपरसुराय की मतणगना आज
तैयारी पूरी, बनाये गये 14 टेबल
फोटो:
चुनाव: नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र।
बिहारशरीफ। निज प्रतिनिधि
11वें व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार को नालंदा कॉलेज में होगी। अस्थावां व करायपरसुराय प्रखंडों की मतगणना के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं। पंचायतों के नंबर के अनुसार मतगणना होगी। करायपरसुराय की सात तो अस्थावां की 18 पंचायतों के छह-छह पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। 10 बजे से परिणाम आना शुरू हो जाएगा।
मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे केंद्र पर पहुंचने का आदेश दिया गया है। ड्यूटी से गायब या देर से पहुंचने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए ओसीआर मशीन लगायी गयी है। इस मशीन से लगने से मतगणना कार्य और भी पारदर्शी हो गया है। अस्थावां के 19 सौ तो करायपरसुराय के 423 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम व बैलेट बॉक्स में बंद हैं।
