PACS Supply Low-Quality Rice Legal Action by SFC Against Defaulters बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है ‘खुद्दी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPACS Supply Low-Quality Rice Legal Action by SFC Against Defaulters

बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है ‘खुद्दी

बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है खुद्दी बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है खुद्दी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 8 Sep 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है ‘खुद्दी

बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है ‘खुद्दी घटिया चावल रहने के कारण तीन पैक्सों को चावल लौटाया गया 14 सितंबर तक चावल नहीं देने वाले पैक्सों पर दर्ज होगा मुकदमा फोटो 08 शेखपुरा 01 - एसएफएसी का गोदाम, जहां जमा होता है चावल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएफसी और बकायेदार पैक्सों के घालमेल के कारण एसएफसी के गोदामों में पैक्सों द्वारा चावल की जगह पर खुद्दी (चावल का छोटा टुकड़ा ) की आपूर्ति की जा रही है। भेद खुला तो अब खुद्दी वाले चावल को वापस किया जा रहा है। हालांकि, एसएफसी के जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने खुद्दी लेने की बात से इंकार करते हुए कहा कि अबतक घटिया चावल देने वाली तीन पैक्सों का चावल वापस कराया गया है।

घालमेल की परत तब खुली, जब एक पैक्स का चावल लेने से एसएफसी द्वारा इंकार किया गया। जिस पैक्स का चावल नहीं लिया गया, उसी ने पूरे मामले का भंड़ाफोड़ कर दिया। हद तो यह है कि चावल की जगह पर जो खुद्दी दी जा रही थी, उसमें भी कंकड़ और पत्थर मिले हुए थे। एसएफसी के जिला प्रबंधक ने कहा कि दो दिन पहले दो लॉट चावल लौटाया गया है, जिसमें एक लॉट चरुआवां पैक्स का और दूसरा लॉट चोरदरगाह पैक्स का था। जबकि, सोमवार को भी घटिया चावल रहने पर पैन पैक्स का एक लॉट चावल लौटाया गया है। एक लॉट में 29 टन चावल होता है। उन्होंने कहा कि घटिया चावल नहीं लिया जा रहा है। इस तरह का अफवाह फैलाकर एसएफसी को बदनाम किया जा रहा है। घटिया चावल लेने का सबसे अधिक मामला आरडी कॉलेज के पीछे एसएफसी के गोदाम से आ रहा है। 15 पैक्सों पर बकाया है 1669 टन चावल: जिले में कुल 54 पैक्स हैं, जिसमें से 48 पैक्सों और चार व्यापार मंडलों द्वारा खरीफ मौसम में धान की खरीद की गई थी। जिला सहकारिता पदाधिकारी ( डीसीओ ) प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि जिले की 15 पैक्सों पर 1669 टन चावल बकाया है। चावल देने की अंतिम समय सीमा 14 सितंबर तक निर्धारित की गई है। जिन पैक्सों पर बकाया है उनमें चोरदरगाह पैक्स पर तीन लॉट, कसार पैक्स पर पांच लॉट, एफनी पैक्स पर आधा लॉट, पांक पैक्स पर साढ़े सात लॉट, सामस बुजुर्ग पैक्स पर आधा लॉट, पिजड़ी पैक्स पर 15.5 लॉट, बरबीघा व्यापार मंडल पर 8.5 लॉट, छठियारा पर 1.5 लॉट, एकरामा पर आधा लॉट, माफो पर दो लॉट, औधे पर आधा लॉट, पैन पर 5.5 लॉट, अंबारी पर 3.5 लॉट, चरुआवां पर 5.5 लॉट और ओनवा पर 1.5 लॉट चावल बकाया है। बकाया चावल नहीं देने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज : बकाया चावल नहीं देने वाले पैक्सों पर अब मुकदमा दर्ज किया जायेगा। डीसीओ ने बताया कि 14 सितंबर तक चावल देने की अंतिम तिथि निर्धारित है। निर्धारित समय तक पैक्सों द्वारा चावल नहीं दिया जाएगा तो संबंधित थानों में गबन का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए सभी बीसीओ को आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बकाया चावल की राशि वसूली करने के लिए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।