सरमेरा : सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, लोगों में आक्रोश
सरमेरा : सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, लोगों में आक्रोशसरमेरा : सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, लोगों में आक्रोशसरमेरा : सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, लोगों में...

सरमेरा : सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, लोगों में आक्रोश अतिक्रमण के कारण बाजार में लग रहा जाम, नाला निर्माण में भी आ रही बाधा पहले से बने नाला पर लगा दी गयीं दर्जनों गुमटियां, बेची जा रही हैं सब्जियां फोटो : सरमेरा बाजार : सरमेरा बाजार में अतिक्रमण। सरमेरा, निज संवाददाता। जाम से निजात व बड़ा नाला निर्माण को लेकर सरमेरा बाजार में 24 दिसंबर को अतिक्रमण हटाया जाना था। इसके लिए माइकिंग व अतिक्रमणकारियों को सूचना भी दी गयी थी। बावजूद, अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इससे शहरवासियों में काफी आक्रोश है। अतिक्रमण के कारण बाजार में रोजाना जाम लग रहा है। इतना ही नहीं नालों की सफाई तक नहीं हो पा रही है। नाला जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर फैलता रहता है। पानी निकास के लिए बड़ा नाला निर्माण कराने में बाधा आ रही है। बाजार में पहले से बने नाला पर दर्जनों गुमटियां लग चुकी है। कई जगहों पर तो नालों पर ही सब्जियां बेची जा रही है। ठेला लगा हुआ है। इस कारण अक्सर यात्रियों और अतिक्रमणकारियों के बीच कहा-सुनी भी होती रहती है। नगर पंचायत प्रशासन ने बीते नौ अक्टूबर को नोटिस देकर 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। लेकिन, इसका कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद 24 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटाया गया। दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों व शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। नगर प्रशासन से लोगों ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि इससे अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता है। जबकि, उनपर सख्ती होनी चाहिए। इधर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि अधिकारियों की व्यस्तता के कारण फिलहाल अभियान स्थगित किया गया है। जल्द ही इसके लिए तिथि तय कर शहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। हर हाल में सरमेरा बाजार को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। ताकि, लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।