Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफOfficials Demand Bribe for Erecting Fallen Electric Pole Claims Applicant at DM s Public Hearing

हुजूर, बिजली का पोल खड़ा करने में अधिकारी मांग रहे 5 हजार नजराना

रहुई के एक आवेदक ने डीएम के जनता दरबार में बिजली विभाग के कनीय अभियंता पर बिजली का पोल खड़ा करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। आवेदक ने बताया कि बिजली बाधित रहने से तालाब की...

हुजूर, बिजली का पोल खड़ा करने में अधिकारी मांग रहे 5 हजार नजराना
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 19 Aug 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

हुजूर, बिजली का पोल खड़ा करने में अधिकारी मांग रहे 5 हजार नजराना डीएम के जनता दरवार में एक आवेदक ने रहुई के कनीय अभियंता पर लगाया आरोप कहा, 14 अगस्त को तेज आंधी की वजह से गिर गया है बिजली का पोल रहुई के कनीय अभियंता व सहायक अभियंता नहीं उठाते फोन, हो चुकी हैं कई घटनाएं फोटो : डीएम दरवार : कलेक्ट्रेट में सोमवार को जनता दरबार में डीएम से फरियाद सुनाते लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर से 21 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। रहुई प्रखंड के पेशौर गांव निवासी मछलीपालक अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने रहुई में पदस्थापित बिजली विभाग के कनीय अभियंता व बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अभियंता पर बिजली का पोल खड़ा करने के एवज में बिजली मिस्त्री के माध्यम से पांच हजार नजराना मांगने का आरोप लगाया है। साथ में यह भी आरोप लगाया है कि फोन करने पर दोनों पदाधिकारी फोन नहीं उठाते है। जबकि, रहुई में बिजली के कारण कई घटनाएं घट चुकी हैं। फिर भी अधिकारी फोन उठाने से कतराते है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आवेदनकर्ता ने बताया कि बिजली बाधित रहने की वजह से तालाब की मछलियां मर गयी हैं। इससे आर्थिक नुकसान हुआ है। इधर, कनीय अभियंता ने बताया कि इन पर लगाएं गये सारे आरोप गलत हैं। जनता दरबार में रहुई प्रखंड के शामाबाद की आवेदिका ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगायी है। करायपरसुराय के लोगों ने डियावां छिलका के पश्चिमी में पक्का बांध के जर्जर होने की शिकायत की है। इसी तरह कई और आवेदकों ने न्याय की फरियाद लगायी है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें