ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफछठ घाटों पर पानी नहीं, कैसे पड़ेगा अर्ध्य

छठ घाटों पर पानी नहीं, कैसे पड़ेगा अर्ध्य

छठ घाटों पर पानी नहीं है। छठी मइया का कहां पड़ेगा अर्ध्य। लोगों के समक्ष परेशानी का सबब बन गया है। गांव में कहीं वैसा तालाब भी नहीं है कि लोग अर्ध्य दे सकें। 10 हजार की आबादी वाले बिन्द गांव के समीप...

छठ घाटों पर पानी नहीं, कैसे पड़ेगा अर्ध्य
बिन्द । निज संवाददाता Tue, 06 Nov 2018 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ घाटों पर पानी नहीं है। छठी मइया का कहां पड़ेगा अर्ध्य। लोगों के समक्ष परेशानी का सबब बन गया है। गांव में कहीं वैसा तालाब भी नहीं है कि लोग अर्ध्य दे सकें। 10 हजार की आबादी वाले बिन्द गांव के समीप से गुजरी जिराइन नदी के दो घाटों शिवाला व बड़ी घाट पर सैकड़ों व्रती छठ मइया का अर्ध्य देने पहुंचते हैं। बड़ी घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है। हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। घाट पर मेला लगता है। बच्चों के खिलौने, बैलून सहित अन्य सामान की दुकानें सजती हैं। लेकिन, इस बार जिराईन नदी सूखी पड़ी है। नदी में पानी नहीं रहने से लोग काफी परेशान हैं। सबकुछ जानकारी के बाद भी स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि अनजान बने हैं। सरपंच महेश राउत, उमेश राउत, सुरेन्द्र लाल नागेश्वर राउत, अनिल कुमार, कृष्णनंदन राउत, अशोक कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि नदी अर्घ्य घाट में पानी नहीं रहने से छठ व्रतियों के अर्घ्य देने की समस्या बन गयी है। सीओ बासुकीनाथ सिंह ने बताया कि क्षेत्र के करीब 52 गांवों के अधिकतर घरों के लोग छठ व्रत करते हैं। लोदीपुर, बकरा, बिन्द, मकनपुर सहित 10 घाटों पर लोगों की काफी भीड़ रहती है। सभी घाट पर प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी घाटों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें