New Shelter for Working Women in Bihar Safe Housing Employment Opportunities तैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्र, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNew Shelter for Working Women in Bihar Safe Housing Employment Opportunities

तैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्र

तैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्रतैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्रतैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्रतैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 30 Dec 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on
तैयारी : जिले में जल्द खुलेगा सखी निवास केंद्र

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : 50 कामकाजी महिलाओं के रहने की होगी सुविधा उनके साथ रह सकेंगे 18 साल तक की बेटी व 12 साल तक के बेटे 35 हजार प्रति माह से कम कमाने वाली महिलाएं रह सकेंगी केंद्र में भोजन-पानी के लिए हर माह देनी होगी तय राशि 8 युवाओं को मिलेगी नौकरी, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा फोटो : सखी निवास : सदर अस्पताल सखी केंद्र में पीड़ित को परामर्श देती केंद्र प्रशासक लता कुमारी, परामर्शी संजय कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले में जल्द सखी निवास केंद्र खुलेगा। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। जिला प्रशासन इसके लिए शहर में एक हजार वर्ग मीटर जगह की तलाश कर रहा है। फिलहाल इसे किराया पर लेकर चलाया जाएगा। इसमें 50 कामकाजी महिलाओं के रहने की पूरी सुविधा होगी। उनके साथ 18 साल तक की बेटी व 12 साल तक के बेटे के भी रह सकेंगे। इस निवास केंद्र में 35 हजार प्रति माह से कम कमाने वाली महिलाएं रह सकेंगी। यहां नाश्ता, भोजन, पानी, सुरक्षा, चिकित्सीय सुविधा मिलेगी। लेकिन, इसके लिए महिलाओं को हर माह एक तय राशि देनी होगी। इसके खुलने से स्थानीय तौर पर आठ युवाओं को नौकरी मिलेगी। वहीं कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा मुहैया होगी। इस केंद्र में अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, विवाहित या अन्य तरह की कामकाजी महिलाएं रहेंगी। इस केंद्र पर अधिकतम तीन साल तक वे रह सकेंगी। इस दौरान उन्हें अपनी व्यवस्था भी करनी होगी। इस केंद्र को खोलने का लक्ष्य कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा मुहैया कराना है। ताकि, उन्हें आवास या भोजन के लिए भटकना न पड़े। हर जिला में इसे खोला जा रहा है। महिला एवं बाल विकास निगम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) ब्रजेश चंद्र सुधाकर प्रसाद ने बताया कि बहुत सी कामकाजी महिलाओं को आवास के लिए भटकना पड़ता है। ऐसी महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा। वे सखी निवास में रहकर पूरी योजना बनाकर संबंधित शहर में खुद के लिए सुरक्षित आवास व अन्य व्यवस्था कर पाएंगी। बदलते दौर में आधी आबादी की भागीदारी काफी बढ़ी है। वे घर की दहलीज लांघकर कंपनी, मॉल, फैक्ट्री, स्कूल, सरकारी व निजी कार्यालय समेत अन्य जगहों पर काम कर रही हैं। दूर दराज होने के कारण कई बार उन्हें परेशानी होती है। इस केंद्र के खुलने से कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवासन मिल सकेगा। इन पदों पर होगी बहाली : सखी निवास प्रबंधक : एक वार्डन : एक केयर टेकर : तीन सुरक्षा गार्ड : तीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।