पहल : गंगटी व मटोखर में बनेंगे नये पावर सब स्टेशन
पहल : गंगटी व मटोखर में बनेंगे नये पावर सब स्टेशनपहल : गंगटी व मटोखर में बनेंगे नये पावर सब स्टेशनपहल : गंगटी व मटोखर में बनेंगे नये पावर सब स्टेशन

पहल : गंगटी व मटोखर में बनेंगे नये पावर सब स्टेशन शेखपुरा-दनियावां रेल पथ का निर्माण जून माह तक होगा पूरा शेखपुरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के सवाल को टाल गये नवादा सांसद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की बात को टाल गये। मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये सवाल पर सांसद ने कहा कि अभी किऊल- गया रेलखंड में कई काम चल रहा है। इसलिए चार-पांच माह इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि नये साल में बरबीघा विधानसभा के लोगों को कई सौगातें मिलने जा रही हैं। मटोखर और गंगटी में पावर सब स्टेशनों का निर्माण होगा। इसके अलावा बरबीघा शहर में पार्क का निर्माण होना है। वहीं, सुरक्षा को लेकर बरबीघा शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चैराहों पर सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेखपुरा-दनियावां रेल पथ का निर्माण जून माह तक पूरा कर लिया जायेगा। इसकी शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। इससे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे सांसद का पूर्व जिला पार्षद चंदन सिंह, जदयू नेता साकेत सिंह, हीरालाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर बिन्द सहित अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांसद डीएम से मिलकर विकास कार्यों पर बात करने आये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।