New Director Dr Anwar Zaki Jaman Takes Charge at BIMIMS Pawapuri बीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षक, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNew Director Dr Anwar Zaki Jaman Takes Charge at BIMIMS Pawapuri

बीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षक

बीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षकबीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षकबीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षकबीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 12 Sep 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
बीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षक

बीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षक डॉ. अनवर जकी जमां ने संभाला पदभार पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी को नया अधीक्षक मिल गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. अनवर जकी जमां को संस्थान का नया अधीक्षक नियुक्त किया है। डॉ. जमां बीमिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत थे। विभाग ने उन्हें अस्पताल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उनके अधीक्षक बनने से अस्पताल में प्रशासनिक कामकाज की गति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

चिकित्सक और कर्मचारी वर्ग ने उन्हें अधीक्षक बनने पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बीमिम्स पावापुरी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. जमां ने कहा कि संस्थान का समुचित विकास और मरीजों की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। चिकित्सकों व कर्मचारियों के सहयोग से हम अस्पताल को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। डॉ. जमां की पहचान एक कुशल शिक्षक और अनुशासित प्रशासक के रूप में रही है। उनकी कार्यशैली और अनुभव से संस्थान को नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।