Nawaday Entrance Exam on January 18 Preparations Underway in Sheikhpura चल रही तैयारी, 18 जनवरी को 4 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNawaday Entrance Exam on January 18 Preparations Underway in Sheikhpura

चल रही तैयारी, 18 जनवरी को 4 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

चल रही तैयारी, 18 जनवरी को 4 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा चल रही तैयारी, 18 जनवरी को 4 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 24 Dec 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on
चल रही तैयारी, 18 जनवरी को 4 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

चल रही तैयारी, 18 जनवरी को 4 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा प्रखंडवार अलग-अलग केंद्रों पर बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल पौधारोपण कर प्राचार्य ने शैक्षणिक गतिविधियों को किया साझा फोटो 24 शेखपुरा 02 - नवोदय स्कूल कैंपस में पौधारोपण करते प्राचार्य विनय कुमार व बच्चे। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवोदय स्कूल में मंगलवार को समारोह का आयोजन कर पौधारोपण किया गया। प्राचार्य विनय कुमार और स्कूली बच्चों को कई फलदार और छायादार पौधे लगाये। बाद में प्राचार्य ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा और स्कूल में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेखपुरा में नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को ली जाएगी। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड इंटरनेट पर डाउनलोड हो गया है। परीक्षार्थियों से इंटरनेट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड के साथ पहचान के लिए कोई सरकारी दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। आरडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर अरियरी के 329 और घाटकुसुम्भा के 134 बच्चें भाग लेंगे। इसी तरह, इस्लामियां हाई स्कूल केंद्र पर शेखपुरा के 398 बच्चे, डीएम हाई स्कूल में बरबीघा के 454 बच्चे और मुरलीधर मुरारका गर्ल्स हाई स्कूल में शेखोपुरसराय के 155 व चेवाड़ा के 219 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा : उन्होंने बताया कि गणितज्ञ रामानुज के जन्मोत्सव के अवसर पर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सहित कई तरह के आयोजन किये गये। इसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। एलुमनी मीट में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा कर बच्चों को जीवन में सफलता पाने का मंत्र सिखाया। पीएम नरेन्द्र मोदी का गांव और स्कूल देखने के लिए नवोदय स्कूल की ओर से सेंटर फॉर एक्सलेंस प्रतियोगिता का आयोजन कर दो ग्रामीण परिवेश के बच्चों का चयन कर गुजरात भेजा गया। मेंहुस हाई स्कूल की छात्रा पल्लवी कुमारी और माफो हाई स्कूल के छात्र अंकित कुमार का चयन किया गया था। उन्होंने बताया कि पहले फेज में ही शेखपुरा नवोदय का चयन पीएम श्री किये जाने से काफी फायदा स्कूली बच्चों को हो रहा है। नई शिक्षा नीति में बच्चों का स्किल डेवलपमेंट पर काफी जोर है। हाल के दिनों में बच्चों को राजगीर और नालंदा का भ्रमण कर अपने अनुभवों की रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसमें बच्चों ने अच्छा काम किया है। मौके पर मीडिया प्रभारी अरुण साव, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।