Nation Protests Against Amit Shah s Insult to Baba Ambedkar Calls for Resignation बाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : माले, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNation Protests Against Amit Shah s Insult to Baba Ambedkar Calls for Resignation

बाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : माले

बाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : मालेबाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : मालेबाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : माले

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 30 Dec 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on
बाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : माले

बाबा आम्बेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : माले शहर में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मार्च गृह मंत्री का मांगा इस्तीफा, कहा महापुरुषों का किया जा रहा अपमान फोटो : बिहार विरोध : बिहारशरीफ में सोमवार को बाबा आम्बेडकर पर की गयी टिप्पणी पर विरोध मार्च करते भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारतीय संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी को देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमान किए जाने को लेकर सोमवार को वाम दलों का राष्ट्रव्यापी विरोध मार्च हुआ। इसके तहत बिहारशरीफ जिला कार्यालय से आलमगंज मोड़ तक लोगों ने मार्च किया। वहां पहुंच लोगों ने सभा की। सभा में भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से देश की कुर्सी पर बीजेपी सत्तासीन हुई है, तब से देश के महापुरुषों का सिर्फ अपमान किया जा रहा है। 17 दिसंबर 2024 को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में हमारे बाबा साहब का अपमान किया। उनका अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहेगा। तुरंत उनका इस्तीफा लेना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के कब्जे में हैं। उन्हें केन्द्र सरकार से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए। इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश की गंगा जमुनी तहजीब को तहस नहस करने में लगी है। उन्होंने देश के आम आवाम से अपिल करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसी मानसिकता वाली सरकार को देश से उखाड़ फेंकें। अनिल पटेल ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में रॉलेट एक्ट जैसी काम कर रही है। बीपीएससी के छात्रों पर जिस तरह बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया जा रहा है और उनपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है। सरकार को छात्रों की बात सुननी चाहिए और उस तिथि की सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करनी चाहिए। विरोध मार्च में अनिल पटेल, मुन्नी लाल यादव, रामाधीन केवट, रेणु देवी, मसूदन शर्मा, शिवशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, नसीरुद्दीन, किशोर कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।