ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में बस से कुचलकर युवक की मौत, सड़क जाम

नालंदा में बस से कुचलकर युवक की मौत, सड़क जाम

राजगीर के बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को अंनियंत्रित बस ने बाइक में हवा भर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी...

राजगीर के बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को अंनियंत्रित बस ने बाइक में हवा भर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी...
1/ 2राजगीर के बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को अंनियंत्रित बस ने बाइक में हवा भर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी...
राजगीर के बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को अंनियंत्रित बस ने बाइक में हवा भर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी...
2/ 2राजगीर के बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को अंनियंत्रित बस ने बाइक में हवा भर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी...
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफTue, 24 Dec 2019 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राजगीर के बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को अंनियंत्रित बस ने बाइक में हवा भर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी है। हादसे से नाराज लोगों ने मुआवजे के लिए बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग को ग्रामीण बैंक के पास जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर करीब आधा घंटा बाद लोगों ने जाम हटाया।

मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानगर मोहल्ला निवासी मो. फारूक के 18 वर्षीय पुत्र मो. अहसान उर्फ छोटू के रूप में की गयी है। वह राजगीर में अपने बहनोई मो. महमूद के घर रहकर पढ़ाई करता था। वहीं जख्मी राजगीर का मो. शहजाद है। उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।

बहनोई की है पंक्चर की दुकान:

ग्रामीण बैंक के पास ही महमूद की पंक्चर की दुकान है। मंगलवार को छोटू जीजा के लिए नाश्ता लेकर आया था। वह शहजाद के साथ एक बाइक में हवा डाल रहा था। उसी समय राजगीर से बिहारशरीफ जा रही तेज रफ्तार बस ने दोनों को कुचल दिया। जख्मी ने बताया कि उसके हाथ देने पर भी बस नहीं रुकी। लोग दोनों को अस्पताल ले गये। रास्ते में ही छोटू ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

आपदा के तहत मुआवजा की मांग:

मौत होते ही दर्जनों लोग सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। परिजन आपदा के तहत मुआवजा करने और फरार चालक को पकड़ कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पाकर इंस्पेक्टर बीपी मंडल, थानाध्यक्ष संतोष कुमार वहां पहुंचे। काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अतिक्रमण से संकरी हो गयी सड़क:

नया बना फोरलेन भी जी का जंजाल बन गया है। गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। बाइक व साइकिल सवार अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं। अतिक्रमण से सड़क संकरी हो गयी है। पेट्रोल पंप से बस स्टैण्ड तक सड़क के दोनों ओर या तो सब्जी बेचने वालों का कब्जा है या फिर अवैध पार्किंग करने वालों का। लोगों ने सड़क हादसे रोकने के लिए अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

केकरा बेटवा कह के बुलैवो जी रजवा...

मृतक छोटू की मां नूरैसा खातून बार-बार जोर-जोर से सड़क पर ही रोने लगी। वह बार-बार केकरा बेटवा कह के बुलैवो जी रजवा... कहती और बेहोश हो जाती। दूसरी महिलाएं उन्हें संभालने में लगी थी। उसे होश में लाती। उनका रोना सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आयी। चचेरी बहन रुबी खातून भी अपने भाई के मरने पर बार-बार रोये जा रही थी। जीजा ने कहा कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें