ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में घर में घुसे युवक को लोगों ने पेड़ में बांधकर पीटा

नालंदा में घर में घुसे युवक को लोगों ने पेड़ में बांधकर पीटा

नालंदा में किसी के घर में घुसने के कारण शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। सोहसराय और लहेरी थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया जा...

नालंदा में किसी के घर में घुसने के कारण शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। सोहसराय और लहेरी थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया जा...
1/ 2नालंदा में किसी के घर में घुसने के कारण शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। सोहसराय और लहेरी थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया जा...
नालंदा में किसी के घर में घुसने के कारण शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। सोहसराय और लहेरी थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया जा...
2/ 2नालंदा में किसी के घर में घुसने के कारण शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। सोहसराय और लहेरी थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया जा...
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 14 Sep 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में किसी के घर में घुसने के कारण शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। सोहसराय और लहेरी थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद उसे लोगों की चंगुल से छुड़ाया जा सका। युवक का कहना है कि वह लकड़ी मिस्त्री है और गलती से घर में घुस गया था। उसकी पहचान भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी बिट्टू उर्फ विकास के रूप में की गयी।

घर के मालिक ने चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। मोहल्ले वालों ने उसे लप्पड़-थप्पड़ की है। मामले की छानबीन चल रही है।

एक सप्ताह से मोहल्ले में घूम रहा था युवक:

स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपित एक हफ्ते से मोहल्ले में मंडरा रहा था। शुक्रवार को अचानक वह रवीन्द्र के घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। घर में सिर्फ एक छोटी बच्ची थी। घर में घुसते लोगों ने देख लिया। तुरंत दर्जनों लोग जमा हो गये और दरवाजा खोलवाकर युवक को पकड़ लिया।

बांध दिया पेड़ में:

युवक को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे एक पेड़ में बांध दिया। लात-घूंसे, लप्पड़-थप्पड़ से जमकर उसकी धुनाई की। लोगों की मानें तो करीब आधा घंटा तक लोगों ने उसे जमकर पीटा। युवक बचाने की गुहार लगाता रहा पर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। सूचना पाकर सोहसराय व लहेरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी।

पुलिस को झेलना पड़ा विरोध:

युवक को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोग युवक को मार डालने पर उतारू थे। दर्जनों लोग उसकी पिटाई करने में जुटे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे छुड़ाने में सफल हुई। पुलिस उसे थाना ले गयी। बाद में युवक का इलाज कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें