ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा के चंडी अस्पताल में भिड़ गयी नर्स और महिला गार्ड

नालंदा के चंडी अस्पताल में भिड़ गयी नर्स और महिला गार्ड

चंडी रेफरल अस्पताल किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहता है। चाहे डॉक्टर के द्वारा रोस्टर का पालन न करना हो या लेट...

नालंदा के चंडी अस्पताल में भिड़ गयी नर्स और महिला गार्ड
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 29 May 2019 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

चंडी रेफरल अस्पताल किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहता है। चाहे डॉक्टर के द्वारा रोस्टर का पालन न करना हो या लेट आना। बुधवार को अस्पताल रणक्षेत्र का अखाड़ा बन गया। अस्पताल में कार्यरत एक नर्स और महिला गार्ड किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गयी। दोनों चिल्ला-चिल्लाकर एक दूसरे पर आरोप लगाती रही। करीब घंटेभर तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

दरअसल यह पूरा मामला एक मरीज को लेकर हुआ। परिजन महिला मरीज को इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। प्रभारी के आदेश पर गार्ड ने उसे वार्ड में पहुंचा दिया। उस समय वहां कोई नहीं था। परिजन ने नर्स के बारे में पूछा तो गार्ड ने कहा वह नहीं है। इसपर परिजन ने शिकायत करने की धमकी दी। तभी नर्स वहां पहुंच गयी। गार्ड के यह कहने पर कि नर्स यहां नहीं है वह गुस्से में आ गयी और दोनों में वाकयुद्ध होने लगा। नर्स का कहना था कि वह काउंसलर के कमरे में थी फिर गार्ड ने क्यों कहा कि वह नहीं है। इधर गार्ड का कहना था कि उसने नर्स को नहीं देखा इसलिए कहा कि नहीं है। ओपीडी में कार्यरत डॉ. ब्रजकिशोर प्रसाद के समझाने पर मामला शांत हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें