ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दौड़ने लगी मेमू ट्रेन

नालंदा के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दौड़ने लगी मेमू ट्रेन

नालंदा के इस्लामपुर से फतुहा तक शुक्रवार से मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इस्लामपुर स्टेशन पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार व डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन को रवाना...

नालंदा के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दौड़ने लगी मेमू ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 22 Feb 2019 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा के इस्लामपुर से फतुहा तक शुक्रवार से मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इस्लामपुर स्टेशन पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार व डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन को रवाना किया। इसके साथ ही हिलसा अनुमंडल के विकास में एक नया आयाम जुड़ गया। मेमू ट्रेन डीजल इंजन वाले ट्रेन के समय पर ही चलेगी। नयी गाड़ी में 18 डिब्बे लगाये गये हैं, जबकि डीजल इंजन वाली ट्रेन में मात्र 8 डिब्बे ही थे। अब यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी।

डीआरएम ने सांसद को बधाई देते हुए कहा कि मेमू ट्रेन के परिचालन में उनका अहम योगदान है। इस्लामपुर से हटिया व मगध एक्सप्रेस छोड़कर चलने वाली सभी ट्रेनों में 8 डिब्बे जोड़े गये हैं। सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने रेलमंत्री रहते हुये इस मार्ग पर रेल चलाने का मार्ग प्रशस्त किया था। इसे इलेक्ट्रिक इंजन में बदलकर व डिब्बे जोड़ने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।

मार्च में चालू होगा इस्लामपुर-नटेसर रेल लाइन:

डीआरएम ने कहा कि इस्लामपुर से नटेसर तक रेलवे लाइन बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। मार्च नहीं तो अप्रैल तक इस मार्ग पर ट्रेन चलने लगेगी। इसके अलावा इस्लामपुर रेलवे स्टेशन को सारी सुविधाओं से लैस करने की योजना पर काम चल रहा है। प्लेटफार्म के अलावा आसपास की समस्याओं को दूर किया जायेगा। इसके लिए वरीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। 5 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गयी है।

सुबह में ट्रेन चलाने की हुई मांग:

समारोह में सांसद के अलावा विधायक चन्द्रसेन प्रसाद व अन्य लोगों ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच इस्लामपुर से एक ट्रेन चलाने की मांग की। विधायक ने इस्लामपुर व एकंगरसराय प्लेटफार्म पर पेयजल व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया। सांसद ने कहा कि आम लोगों की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए डीआरएम से बात हो गयी है। डीआरएम ने कहा कि ट्रेन की मांग पूरा करने में कुंभ मेला बाधक बना है। मेले के बाद नयी ट्रेन की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर राजीव रंजन पटेल, संगीता साहु, एजाज अहमद आदि शामिल थे।

यात्रियों को नहीं होगी फजीहत, आराम से करेंगे सफर:-

मेमू ट्रेन की सेवा शुरू होने के साथ ही पटना तक की 42 किमी की दूरी तय करने में यात्रियों को फजीहत नहीं होगी। नये डिब्बे जुड़ने से यात्री आराम से सफर करेंगे। नये डिब्बे बिजली-पानी से लैस हैं। पहले इस रेलखंड पर चलने वाली डीएमयू सवारी गाड़ी में मात्र 8 ही कोच थे। इसमें से दो कोच गार्ड-ड्राईवर और इंजन के लिए फिक्स था। कम कोच रहने से यात्रियों को ट्रेन में लटक कर सफर करना पड़ता था।

ट्रेन का बदला नाम और नम्बर, समय नहीं :-

फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेन का नाम और नम्बर बदल गया, लेकिन समय में कोई बदलाव नहीं हुआ। पहले चलने वाली 73261 अप डीएमयू सवारी गाड़ी अब 63325 मेमू सवारी गाड़ी के नाम से चलेगी। 73262 डाउन डीएमयू अब 63326 मेमू सवारी गाड़ी के नाम से चलेगी। 73263 अप डीएमयू अब 63327 मेमू सवारी गाड़ी के नाम से चलेगी। 73264 डाउन डीएमयू सवारी गाड़ी अब 63328 मेमू सवारी गाड़ी के नाम से चलेगी।

हिलसा स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही का विवरण

अप डाऊन

ट्रेन नंबर आगमन प्रस्थान ट्रेन नंबर आगमन प्रस्थान

63325 07:04 07:06 18624 09:18 09:20

63329 14:03 14:05 63330 12:00 12:02

20801 15:52 15:54 20802 13:13 13:15

63327 17:19 17:21 63326 14:05 14:07

18623 18:41 18:43 63328 22:11 22:12

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें