ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में समर कैंप में बच्चों ने सिखा योग

नालंदा में समर कैंप में बच्चों ने सिखा योग

नालंदा में समर कैंप में बच्चों को योग, पेंटिंग, गीत संगीत व अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 62 बच्चे शामिल...

नालंदा में समर कैंप में बच्चों ने सिखा योग
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 03 Jun 2018 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में समर कैंप में बच्चों को योग, पेंटिंग, गीत संगीत व अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 62 बच्चे शामिल हुए। बिहारशरीफ के भैंसासुर अराजपत्रित शिक्षक संघ भवन में रविवार को आयोजित समर कैंप में डॉ. श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि योग से मन व तन स्वस्थ्य होता है। यह निरोग रहने का सबसे सहज व सरल तरीका है। बचपन से ही इसकी आदत डालनी चाहिए। इसके बाद प्रशिक्षक रामजी प्रसाद ने योग, निरंजन कुमार ने पेंटिंग, रामसागर राम ने गीत संगीत का अभ्यास कराया। समर कैंप का उद्घाटन डॉ. श्याम बिहारी ने किया। यह समर कैंप भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित की गयी है। मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव विनीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार विद्यार्थी, अजेय कुमार, दिवाकर कुमार, रामाधीन सिंह, रविकांत वर्मा व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें