ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में निरीक्षण में गायब मिले गुरु जी, मांगा शोकॉज

नालंदा में निरीक्षण में गायब मिले गुरु जी, मांगा शोकॉज

नालंदा में स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर छापेमारी का दौर जारी है। बुधवार को अधिकारियों ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण...

नालंदा में निरीक्षण में गायब मिले गुरु जी, मांगा शोकॉज
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 10 Jul 2019 09:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर छापेमारी का दौर जारी है। बुधवार को अधिकारियों ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें बेरौटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शिक्षक गायब मिले। इनसे शोकॉज मांगा गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षक अपने पुराने रवैये को छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाए। वहां के प्रभारी व प्रधानाध्यापक इसपर नजर रखें।

35 फीसदी छात्र अनुपस्थित

इतनी जांच व निरीक्षण के बाद भी स्कूलों में छात्रों की संख्या संतोषजनक नहीं पायी जा रही है। 12 स्कूलों में हुई जांच में इन विद्यालयों में 1439 छात्र नामांकित हैं। लेकिन जांच में महज 905 छात्र ही उपस्थित पाए गए। डीईओ ने स्कूल के एचएम को छात्रों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। अस्थावां के नोआवां में एक भी चापाकल सही नहीं था। यहां 204 छात्र नामांकित हैं, लकिन महज 76 छात्र ही मोजूद थे।

कहां किसने किया निरीक्षण

स्कूल- अधिकारी

डीईओ- एकंगरसराय के केलाबिगहा स्कूल

स्थापना डीपीओ- अस्थावां के नोआवां स्कूल

लेखा डीपीओ- बेन के अमियाबिगहा स्कूल

एसएसए डीपीओ- बिंद के इब्राहिमपुर स्कूल

एमडीएम डीपीओ- बिहारशरीफ के बेरौटी स्कूल

सिलाव बीईओ- वाजितपुर स्कूल

परवलपुर बीईओ- नीमी स्कूल

अस्थावां बीईओ- अख्तरबिगहा स्कूल

एकंगरसराय बीईओ- महाराजगंज स्कूल

राजीगर बीईओ- तिलैया स्कूल

सरमेरा बीईओ- कोतरा जहांगिरपुर स्कूल

हरनौत बीईओ- बामोचक स्कूल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें