ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा : शिक्षकों की आवाज दबाना चाहती है सरकार

नालंदा : शिक्षकों की आवाज दबाना चाहती है सरकार

सरकार शिक्षकों की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन, शिक्षकों ने भी यह प्रण किया है कि इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रखा...

नालंदा : शिक्षकों की आवाज दबाना चाहती है सरकार
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 20 Jul 2019 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार शिक्षकों की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन, शिक्षकों ने भी यह प्रण किया है कि इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। सरकार को यह समझना चाहिए कि जब तक शिक्षक फटेहाल रहेंगे, शिक्षा में गुणवत्ता की कल्पना ही बेमानी होगी। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा बहाली में टीईटी और ट्रेंड की बाध्यता को समाप्त करने सहित सात सूत्री मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी जारी रखा जाएगा।

धरना पर बैठे निहत्थे शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार और आँसू गैस के गोले दागे गए। इसकी संघ निंदा करती है। निन्दा करने वालों में उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी, विनोद चौधरी, शशिकांत वर्मा, प्रकाशचंद्र, महासचिव मो. इरफान मल्लिक, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार, दिव्य सम्बल, सुनील कुमार, रूपा कुमारी, जन्मेजय कुमार शाही, जीतन कुमार, अमरेन्द्र कुमार, तारकनाथ, सूर्यप्रकाश, अवधेश चौधरी, सुचित कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, रौशन कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजीव कुमार आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें