ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर चला इलेक्ट्रिक इंजन

नालंदा में दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर चला इलेक्ट्रिक इंजन

नालंदा में दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया। इलेक्ट्रिफाईड हुए इस रेलखंड पर मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाकर लोको ट्रायल किया...

नालंदा में दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर चला इलेक्ट्रिक इंजन
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफTue, 15 Jan 2019 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया। इलेक्ट्रिफाईड हुए इस रेलखंड पर मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाकर लोको ट्रायल किया गया। तकरीबन 42 किमी लंबे दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य की बुनियाद भले ही पिछले साल अप्रैल माह में रखी गयी, लेकिन काम में तेज गति तब आयी जब पिछले नवम्बर माह में फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड में हुए इलेक्ट्रिफिकेशन काम का सीआरएस हो गया। फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होने के बाद मुख्य परियोजना प्रबंधक अभय कुमार चौधरी के नेतृत्व में काम करने वाले उपमुख्य विघुत अभियंता विश्वंभर नाथ, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार तथा सत्येन्द्र पांडेय को दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम दो माह के अंदर पूरा करने का टॉस्क उच्चाधिकारियों द्वारा दिया गया। उच्चाधिकारी के आदेश पर रात-दिन काम करने वाले तकनीकी अधिकारियों को तब शुकून मिला जब मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन के ट्रॉयल में सबकुछ ठीकठाक रहा। चर्चा है कि अधिकारियों की टीम के अनुरोध पर इलेक्ट्रिफिकेशन काम का निरीक्षण करने जल्द ही मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आएंगे। सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन दौड़ायी जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें