ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में मूल्यांकन कार्य से अलग रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय

नालंदा में मूल्यांकन कार्य से अलग रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में जिन परीक्षकों की ड्यूटी लगी है और वे मूल्यांकन करने नहीं जा रहे हैं, उनपर इस बार विभागीय कार्रवाई होना तय...

नालंदा में मूल्यांकन कार्य से अलग रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 14 Mar 2018 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में जिन परीक्षकों की ड्यूटी लगी है और वे मूल्यांकन करने नहीं जा रहे हैं, उनपर इस बार विभागीय कार्रवाई होना तय है। बिहार बोर्ड ने इंटर का मूल्यांकन तो शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी 30 फीसदी शिक्षक मूल्यांकन कार्य से बाहर हैं। उन्होंने अभी तक योगदान नहीं दिया है। खासकर इसमें हिंदी और अंग्रेजी वाले शिक्षकों की संख्या अधिक है। इससे मूल्यांकन कार्य में तेजी नहीं आ पायी है। इंटर परीक्षा के लिए नालंदा कॉलेज,नालंदा महिला कॉलेज, किसान कॉलेज और सोगरा प्लस टू हाई स्कूल में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। चूंकि हिंदी और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों की संख्या है। इस कारण अधिकांश केंद्रों पर हिंदी और अंग्रेजी के मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने कहा कि नोटिस के माध्यम से योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों को 24 घंटे का समय दिया गया है। 24 घंटे में अगर शिक्षक मूल्यांकन के लिए योगदान नहीं करेंगे तो ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि उसके बावजूद मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले परीक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें