Nalanda Daughters Shine with 7 Golds at Bihar State Karate Championship नालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नाम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda Daughters Shine with 7 Golds at Bihar State Karate Championship

नालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नाम

नालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नामनालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नामनालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नामनालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 12 Sep 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नाम

नालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नाम आजादी कप बिहार स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में रहा इनका जलवा खंदकपर में इन विजेता खिलाड़ियों को हुआ भव्य स्वागत फोटो : कराटा प्लेयर : बिहारशरीफ संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह में शामिल पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा की 10 बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक अपने नाम किया। पटना में हुए आजादी कप बिहार स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में इनका जलवा रहा। इस प्रतियोगिता में सूबेभर के 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। वहां से लौटने पर खंदकपर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह में इन विजेता खिलाड़ियों कर लोगों ने भव्य स्वागत किया।

इन 10 खिलाड़ियों ने कराटा, कुमित व अन्य खेलों में परचम लहराते हुए सात गोल्ड, दो सिल्वर और चार कांस्य पदक जीते। नवम वर्ग की शांभवी, सातवीं की अंशिका पाल, अंशिका पटेल, छठी की रागिनी कुमारी, दामिनी कुमारी, चौथी की रिया भारती व यूकेजी की उमा भारती ने कराटा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी तरह छठी की रागिनी व अराध्या ने कराटे में रजत पदक झटका। नवम की शांभवी, सातवीं की अंशिका पाल, पांचवीं की सृष्टि सिंह और मुस्कान को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बिहार कराटे संघ के अध्यक्ष सुरज कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय की निर्देशिका खुशबू सिंह ने कहा कि उनकी जीत से जिला का नाम रौशन हुआ है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। सचिव पंकज कुमार व अन्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।