Nalanda Dairy Faces Production Halt Due to Storm Damage 25 Lakh Loss नालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठप, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda Dairy Faces Production Halt Due to Storm Damage 25 Lakh Loss

नालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठप

नालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठपनालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठपनालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठप

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 12 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठप

नालंदा डेयरी में 3 दिन से दूध पावडर का उत्पादन ठप आंधी-पानी में चिमनी ध्वस्त होने से 25 लाख का नुकसान एसडीओ व जिला पशुपालन पदाधिकारी ने लिया क्षति का जायजा फोटो नालंदा डेयरी: नालंदा डेयरी में आंधी के कारण हुए नुकसान का जायजा लेते एसडीओ वैभव नितिन काजले व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर की पुलिस लाइन के पास स्थापित नालंदा डेयरी में आंधी-पानी के कारण काफी नुकसान हुआ है। चिमनी प्लांट का वॉयलर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण से पिछले तीन दिनों से यहां दूध से पावडर तैयार करने की प्रक्रिया ठप हो गयी है। हालांकि, अन्य प्रोडक्ट तैयार किये जा रहे हैं। दूध पावडर के उत्पादन में अभी कम से कम एक सप्ताह और लगने की उम्मीद है। सदर एसडीओ वैभव नितिन काजले व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार आंधी-पानी की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने शनिवार को नालंदा डेयरी पहुंचे। रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपेंगे। सीईओ मो. मैजउद्दीन ने बताया कि आंधी के कारण करीब 25 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। 45 मीटर ऊंचा चिमनी धाराशायी हो गयी है। इसे बनाने में कुछ वक्त लग सकता है। उनका यह भी कहना है कि पुरानी चिमनी को दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही भविष्य में इस तरह की प्रकृति आपदा की स्थिति से निपटने के लिए नया चिमनी प्लांट बनाने की भी रणनीति बनायी जा रही है। ताकि, दूध पावडर के उत्पादन में किसी तरह की परेशान न आये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।