ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में साइबर ठग ने महिला से उड़ाये 45 हजार रुपये

नालंदा में साइबर ठग ने महिला से उड़ाये 45 हजार रुपये

नालंदा में साइबर ठगों ने सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी एक महिला के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये। महिला मीना देवी का खाता सिलाव की एसबीआई शाखा में...

नालंदा में साइबर ठग ने महिला से उड़ाये 45 हजार रुपये
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 18 Mar 2018 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में साइबर ठगों ने सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी एक महिला के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये। महिला मीना देवी का खाता सिलाव की एसबीआई शाखा में है। शनिवार को वह रोते हुये शिकायत करने बैंक में पहुंची थी। जहां से बैंककर्मियों ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी।

पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले उसे एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया और महिला से एटीएम नंबर व पिनकोड पता कर लिया। सीधी-सादी महिला ने बैंक अधिकारी समझकर सारी जानकारी दे दी। कुछ ही देर बाद खाते से नौ हजार 999 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। कुछ देर बाद एक बार फिर इतने ही रुपये निकाल लिये गये। इसी तरह से शुक्रवार और शनिवार को उसके खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिये गये। रुपये यस बैंक और इंडिया मनी सर्विस नामक एटीएम से निकाले गये हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें