ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा के नगरनौसा में बिजली विभाग की टीम पर हमला

नालंदा के नगरनौसा में बिजली विभाग की टीम पर हमला

नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरुडीह गांव में शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जेई रंजन कुमार को पकड़ लिया और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर...

नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरुडीह गांव में शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जेई रंजन कुमार को पकड़ लिया और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर...
1/ 2नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरुडीह गांव में शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जेई रंजन कुमार को पकड़ लिया और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर...
नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरुडीह गांव में शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जेई रंजन कुमार को पकड़ लिया और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर...
2/ 2नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरुडीह गांव में शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जेई रंजन कुमार को पकड़ लिया और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर...
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 17 Mar 2018 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरुडीह गांव में शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जेई रंजन कुमार को पकड़ लिया और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में सहायक अभियंता आकाश कुमार गुप्ता ने तीन नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

आवेदन के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे विभाग की टीम भुतहाखार पंचायत के भदरुडीह गांव पहुंचे थे। विभाग की टीम सीएम द्वारा चलायी गयी सात निश्चय के तहत हर घर बिजली योजना में लगाये बिजली मीटर की जांच के लिए गये थे। टीम में उनके अलावा जेई रंजन कुमार, मानव बल जितेन्द्र पासवान व एसएमएस कंपनी के कर्मी शामिल थे। इसी क्रम में वे लोग पार्वती देवी के घर के पास मीटर की बिलिंग साइकिल से जोड़ने के लिए पहुंचे। तभी महिला का पति योगेन्द्र प्रसाद, सुबोध कुमार वहां पहुंचा और कहा कि तुम लोग मीटर लगाने वाले कौन होते हो। हमलोग मुफ्त में बिजली जलायेंगे। उन्होंने विरोध किया तो 15-20 लोगों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से उनपर हमला कर दिया। टीम के लोग जान-बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने रंजन को पकड़ लिया और बुरी तरह से उनकी पिटाई की। किसी तरह वे लोग रंजन को लेकर नगरनौसा अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

डीएम-एसपी से गुहार लगाने पहुंचे कलेक्ट्रेट:-

घटना से नाराज बिजली विभाग के एसडीओ, जेई व अन्य कर्मी गुहार लगाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम-एसपी को आवेदन सौंपकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। कर्मियों का कहना था कि वे लोग यहां जॉब करने आये हैं न कि जान गंवाने। उनका कहना था कि कुछ लोगों ने जान बूझकर जेई पर हमला किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की। फिल्ड में काम करने वाले कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने व दोषी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग भी की। अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी: एसपी

एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि बिजली विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने आशंका जतायी है कि देर शाम में टीम गांव गयी थी। इसलिए हो सकता है कि चोर समझकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया होगा।

घटना से नाराज हैं कर्मी :

नगरनौसा में जेई के साथ मारपीट करने की घटना से बिजली विभाग के कर्मी काफी नाराज है। इस सिलसिले में एसडीओ व जेई की एक टीम पटना गयी है। वहां एमडी और सीएमडी से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। साथ ही कर्मियों की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें