ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा में टीबी के मिले 69 नए रोगी, इलाज शुरू

नालंदा में टीबी के मिले 69 नए रोगी, इलाज शुरू

नालंदा में खोजी अभियान में अब तक टीबी के 69 नए रोगी मिले हैं। सबसे अधिक अस्थावां में 22 रोगी मिल चुके हैं। बिहारशरीफ में 13 तो सरमेरा और हरनौत में छह छह रोगी मिले...

नालंदा में टीबी के मिले 69 नए रोगी, इलाज शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 28 Aug 2019 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नालंदा में खोजी अभियान में अब तक टीबी के 69 नए रोगी मिले हैं। सबसे अधिक अस्थावां में 22 रोगी मिल चुके हैं। बिहारशरीफ में 13 तो सरमेरा और हरनौत में छह छह रोगी मिले हैं। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि खोजी अभियान में आशाकर्मी समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी लगे हुए हैं। 30 अगस्त तक यह विशेष खोजी अभियान चलेगा। नए रोगियों का इलाज शुरू हो चुका है। पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की दवाएं दी जाएंगी। बिंद, हिलसा, इस्लामपुर में चार चार रोगी मिले हैं। बेन, एकंगरसराय, करायपरसुराय में दो दो व परवलपुर, राजगीर में एक एक रोगी मिले हैं। अन्य प्रखंडों में अब तक टीबी के एक भी नए रोगी नहीं मिले हैं। हालांकि वहां भी खोजी अभियान जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें