ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफनालंदा सैनिक स्कूल में धूमधाम से मना 16वां स्थापना दिवस

नालंदा सैनिक स्कूल में धूमधाम से मना 16वां स्थापना दिवस

मुझे प्रसन्नता हो रही हे कि जिस पौधे को मैंने 15 साल पहले लगाया था, आज वह देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से स्कूल को गौरवांवित कर रहा...

नालंदा सैनिक स्कूल में धूमधाम से मना 16वां स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 15 Oct 2018 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मुझे प्रसन्नता हो रही हे कि जिस पौधे को मैंने 15 साल पहले लगाया था, आज वह देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से स्कूल को गौरवांवित कर रहा है। ये बातें सैनिक स्कूल में आयोजित 16वां स्थापना दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि संस्थापक प्राचार्य कर्नल आर एस नेहरा ने कहीं। उन्होंने बताया कि स्कूल की स्थापना 12 अक्टूबर 2003 में राजगीर के जिला परिषद् भवन में तत्कालीन रक्षामंत्री जार्ज फर्नाडीज ने की थी। स्थापना काल से ही हमारे छात्र शैक्षणिक, खेलकूद के साथ एनडीए में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते आ रहे हैं। सांस्कृतिक संध्या में छात्रों ने नृत्य, संगीत व रचनात्मक कार्यक्रमों से दर्शकों को झुमा दिया। नृत्य के दौरान अपने हैरतअंगेज करतब से अचंभित कर दिया। प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि छात्रों के दसवी कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के कारण सात वर्षों से रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र पर हमारे स्कूल का कब्जा है। नौ वर्षों में हमारे 103 छात्रों ने एनडीए की परीक्षा में सफलता पाकर नालंदा के साथ बिहार का मान बढ़ाया है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर नरेश कुमार, उपप्राचार्य डीवी तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक वी जे जेम्स, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार पांडेय व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें