हरनौत में संदिग्ध हालात में बहन की मौत, भाई गंभीर
हरनौत के अमरपुरी गांव में बहन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और भाई गंभीर बीमार है। दोनों ने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। पिता ने आरोप लगाया कि खाना खाने के...

हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के अमरपुरी गांव में सोमवार को बहन की संदिग्ध हालत में मौत, तो भाई गंभीर रूप से बीमार है। मृतक के पिता नीतीश कुमार का कहना है कि स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना खाने के बाद पुत्र करण कुमार और पुत्री क्रांति कुमारी की तबीयत बिगड़ गयी। दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में हरनौत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान क्रांति कुमारी की मौत हो गयी। जबकि, आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी ने बताया कि सोमवार को 33 बच्चों को खाना खिलाया गया था। सभी चंगा हैं। केन्द्र से छुट्टी के बाद भाई-बहन ठीक-ठाक व पूरी तरह स्वस्थ हालत में बाहर गये थे। वहीं सीडीपीओ ने बताया कि ठंड अथवा अन्य कारणों से बच्ची की मौत हुई है। जब 33 बच्चों ने खाना खाया और दो को छोड़ सभी चंगा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।