लहेरी मोहल्ले में विवाहिता की जहर देकर हत्या का आरोप
बिहारशरीफ के लहेरी मोहल्ला में विवाहिता पूजा कुमारी की जबरन जहर देकर हत्या की गई। मृतका के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ससुराल वाले 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। शादी के बाद से ही पूजा को प्रताड़ित किया...

बिहारशरीफ। शहर के लहेरी मोहल्ला संगतपर टोला में सोमवार को विवाहिता की जबरन जहर पिलाकर रविवार को हत्या कर करने का मामला सामने आया है। मृतका विक्की कुमार की पत्नी पूजा कुमारी थीं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। ससुराल के परिजन घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। मृतका एक बच्चे की मां थी। 8 दिसंबर 2022 को उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना खेत्र के अगुनाहा पोखर टोला निवासी मृतका के पिता गुरु गोविंद दास और चाचा अमन दास ने बताया कि शादी के बाद दामाद व अन्य ससुराली परिवार पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है। एक बच्चे को जन्म देने के बाद ससुराली परिवार की प्रताड़ना और बढ़ गई। रविवार को जबरन जहर पिलाकर बेटी की हत्या कर दी गई। मोहल्ले वासियों से मायके के परिवार को घटना की भनक लगी। इसके बाद परिवार के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे। दामाद व्यवसाय करता है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि ससुराली परिवार घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मायके के परिजन द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।