9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस
9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस9...

9 व्यवसायियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस
दीवारों पर पोस्टर लगाने वालों पर निगम करेगा कार्रवाई
बिहारशरीफ। निज प्रतिनिधि
दीवारों पर लिखना व पोस्टर चिपकाने वाले हो जाएं सावधान। ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई नगर निगम की ओर से की जाएगी। नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक दीवारों पर कई फर्म व व्यवसाइओं द्वारा पोस्टर चिपकाया जाता है। इससे शहर की सुंदरता पर असर पड़ता है। इससे शहर की खूबसूरती भी बिगड़ती है। ऐसे नौ वैसे फर्मों व व्यवसाइओं को चिह्नित किया गया है। उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से पोस्टर चिपकाया गया है। उन्हें संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नोटिस करते हुए तीन दिनों के अन्दर चिपकाये गये पोस्टर को हटाने का आदेश दिया गया है।
